सीकर जिले में दांतारामगढ़ के गाँव सुरेरा में रुपयों से भरा एटीम उखाड़ कर ले गए चोर ।

रुपयों से भरा एटीम उखाड़ कर ले गए चोर ।
4 लाख 24 हजार तीन सौ रूपये से भरा एटीएम उखाड़कर ले गए चोर ।
प्रदीप सैनी, सवांदाता
सीकर जिले में दांतारामगढ़ के गाँव सुरेरा के बस स्टैंड के पास कुचामन रोड पर एक दुकान में टाटा इंडिकेश का एटीएम लगा हुआ था। बीती रात को चार लाख चौबीस हजार तीन सौ रूपये से भरा एटीएम चोर उखाड़कर ले गए। ग्रामीणों को सुबह घटना का पता चलते ही दांतारामगढ़ पुलिस व एटीएम कर्मचारी को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दांतारामगढ़ पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। दांतारामगढ़ थानाधिकारी लाल सिंह यादव व डीएसपी बलराम सिंह मीणा ने मौके पर पहुंचकर मौका स्थिति का जायजा लेकर टीम घटित की। आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले।


 इधर एटीएम उखाड़ने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए। गौरतलब है कि कस्बे में पहले भी बस स्टैंड पर चार से पांच दुकानों में चोरी की घटना हो चुकी है। इधर बीती रात को चोरों ने एटीएम उखाड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसे लेकर पुलिस पर सवालिया निशान भी ग्रामीणों ने उठाए। इधर एटीएम की देखरेख करने वाले देवकिशन प्रजापत ने बताया कि टाटा इंडिकैश एटीएम का कांच का गेट तोड़कर अंदर रखी मशीन को चोर उखाड़ कर ले गए। करीब चार लाख चौबीस हजार तीन सौ रूपये मशीन में थे। दातारामगढ़ पुलिस को सूचना देने पर मौका स्थिति का जायजा लिया। सुबह एटीएम उखाड़कर ले जाने की सूचना पर दातारामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंचकर मौका स्थिति देखी और एटीएम अधिकारी से बात करने पर पता चला कि चार लाख चौबीस हजार तीन सौ रूपये एटीएम में थे। मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही हैं। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए गए हैं।



Post a Comment

0 Comments