धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
सोमवार को जिला भाजपा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 के समर्थन में शहर के महाराजा अग्रसैन चौक से शहर के विभिन्न बाजारों से पैदल मार्च निकाला और लोगों से मोदी सरकार के इस निर्णय को अपना समर्थन देने की पुरजोर अपील की। इस मार्च का नेतृत्व सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल और जिलाध्यक्ष पंडित योगेंद्र पालीवाल ने किया। पैदल मार्च ब्रह्मगढ़ से शुरू होकर भाड़ावास गेट के रास्ते विभिन्न बाजारों से गुजरता हुआ झज्जर चौक पर सम्पन्न हुआ।
रेवाड़ी फोटो 2 : शहर में पैदल मार्च निकालते भाजपा कार्यकर्तागण।
इस मौके पर उपरोक्त दोनों नेताओं ने शहर में कुछ जगहों पर लोगों के बीच अपनी बात भी रखी कि सीएए को लेकर विपक्ष जो भ्रम फैला रहा है, उसे बचा। भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित योगेंद्र पालीवाल ने बताया कि पैदल मार्च करने के बाद भाजपा पदाधिकारी गण घर-घर जनसंपर्क भी करेंगे तथा अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से आगामी दिनों में लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे उन्होंने बताया कि आने वाले सप्ताह में संवाद कार्यक्रम ,हस्ताक्षर अभियान व प्रधानमंत्री को ईमेल ,पत्र व सोशल मीडिया के माध्यम से नागरिकता संशोधन अधिनियम के पक्ष में लोगों को जोड़ने का काम किया जाएगा इस अवसर पर नागरिकता संशोधन अधिनियम कार्यक्रम के घर-घर संपर्क प्रमुख सुनील यादव सहित समस्त भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।
-------------
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
0 Comments