राजसमन्द :आमेट :पवन वैष्णव :2 जनवरी : आमेट पुलिस ने दो झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ा आमेट थाना अधिकारी मुकेश खटीक ने बताया कि आमेट नगर में लगातार झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत मिल रही थी जिस पर हमने चिकित्सा विभाग की टीम व आमेट पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए आमेट के समीप शपराव का गुडा में सिसोदिया कॉलोनी के नाम से जहान सिंह सिसोदिया पिता कुंदन सिंह सिसोदिया राजपूत उम्र 65 वर्ष निवासी उंदी थाना छाता जिला मथुरा यूपी को एलोपैथिक दवाइयों सहित पकड़ कर लाए वही आमेट रेलवे स्टेशन जन स्वास्थ्य केंद्र के नाम से कन्हैया लाल चौबीसा पिता शंकरलाल चौबीसा उम्र 30 वर्ष निवासी नीमड़ी थाना वल्लभनगर को एलोपैथिक मेडिसन व स्वास्थ्य जांच के उपकरणों सहित पकड़ कर लाए
जहां प्रारंभिक जांच में शपराव का गुड़ा सिसोदिया क्लीनिक जहान सिंह ने आयुर्वेदिक डिग्री पटना बिहार से ले रखी है वही क्लीनिक से 17 प्रकार की एलोपैथिक मेडिसिन व शिरीन मिले हैं वही जन स्वास्थ्य केंद्र वाले कन्हैया लाल चौबीसा ने एमे सी नर्सिंग पेसिपिक उदयपुर से कर रखी है वहीं इसके पास से 50 प्रकार की एलोपैथिक दवाइयां व स्वास्थ्य जांच के उपकरण जिसमें डिजिटल बीपी जांच का उपकरण नेबोलाइजर मशीन अदि उपकरण के साथ गिरफ्तार कर लाए
जिस पर धारा 419, 420 भारतीय औषधि अधिनियम 15 एक्स 2 एक्स 3 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया
वही चिकित्सा विभाग के डॉ एस के वर्मा का कहना है कि दोनों झोलाछाप डॉक्टरों के पास राजस्थान मेडिसिन मैं रजिस्ट्रेशन नहीं करवा रखा है जिसके कारण यह कहीं पर भी क्लीनिक लगाकर लोगों की जांच व दवाएं नहीं दे सकते हैं इनको अभी तक यही पता नहीं की किस पेशेंट को कितनी दोष देना है फिर अनावश्यक अपने हिसाब से डोज देकर लोगों के जन स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं वहीं इनके पास नॉट फॉर सेल की दवाई भी मिली है वही अपने पास से दवाई देने का अधिकार हमारे पास भी नहीं है इसके लिए मेडिकल स्टोर खुले हुए हैं
0 Comments