सैक्टर-14 स्थित मार्केट में रविवार की शाम आयोजित किया गया था
राहगिरी कार्यक्रम
गुरूग्राम, 20 जनवरी। नगर निगम गुरूग्राम एवं राहगिरी फाऊंडेशन गुरूग्राम द्वारा इस रविवार को आयोजित किया गया राहगिरी कार्यक्रम स्वच्छता के नाम रहा। नगर निगम की टीमों ने राहगिरी में आए नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने, प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का संदेश दिया।
सैक्टर-14 स्थित मार्केट में आयोजित राहगिरी कार्यक्रम में निगम पार्षद अनूप सिंह, सहायक अभियंता अमित लठवाल, सुभ्रा पुरी, बर्तन बैंक से समीरा सतीजा तथा एनजीओ प्रतिनिधि केशव सहित आरडब्ल्यूए अध्यक्ष एचएस नंदा ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई तथा आह्वान किया कि प्लास्टिक का उपयोग ना तो स्वयं करेंगे और ना ही दूसरों को करने देंगे। सहायक अभियंता अमित लठवाल ने नागरिकों को बताया कि भारत सरकार द्वारा गुरूग्राम का स्वच्छ सर्वेक्षण-2020 किया जा रहा है। इस सर्वेक्षण में नागरिक बढ़-चढक़र भाग लें तथा स्वच्छता बारे अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। प्रतिक्रिया हेतु स्वच्छता एप, स्वच्छ भारत मिशन की वैबसाईट तथा 1969 पर मिस्डकॉल के माध्यम से दी जा सकती है।
राहगिरी कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता की अलख जगाई गई, वहीं नागरिकों ने जुंबा डांस के माध्यम से अपने आप को फिट रखने का मंत्र प्राप्त किया। इसके साथ ही एमजीएफ मैट्रोपॉलिटन मॉल तथा सिटी सैंटर मॉल में म्यूजिकल फ्लैश मॉब के माध्यम से भी लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया गया।
0 Comments