जीवन ज्योति रक्षा समिति ने पुलिस प्रसाशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का किया आयोजन

झुंझुनूं- रक्तदान शिविर में सड़क सुरक्षा अभियान का संदेश देते हुए 400 से अधिक रक्दाताओं को सम्मान के रूप में हेलमेट प्रदान किये गये
झुंझुनूं जिले के सुरजगढ़ के आज के रक्तदान शिविर में सड़क सुरक्षा अभियान का संदेश देते हुए 400 से अधिक रक्दाताओं को सम्मान के रूप में हेलमेट प्रदान किये गये । जिले के सूरजगढ़ क्षेत्र में संचालित हो रही सामाजिक संस्था जीवन ज्योति रक्षा समिति ने पुलिस प्रसाशन के सहयोग से शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया । रक्तदान शिविर के जरिए रक्तदान दाताओं को सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए यातायात नियमों के पालन का संकल्प भी दिलाया गया । जीवन ज्योति रक्षा समिति की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन झुंझुनू एसपी गौरव यादव एवं माजरी आश्रम के महंत कृष्ण स्वरूप महाराज के आतिथ्य में हुआ । जीवन ज्योति रक्षा समिति समिति द्वारा लगाए गए शिविर के प्रति युवाओं में काफी जोश और उत्साह देखने को मिला।  शिविर में जयपुर के दुर्लभजी हॉस्पिटल, झुंझुनू के मेट्रो अस्पताल की ब्लड बैंक और जेजेटी अस्पताल के ब्लड बैंक की टीमों ने साढ़े चार सौ के करीब रक्त यूनिट संग्रहित किया । समिति के साथ पुलिस प्रसाशन ने भी शिविर में अपनी भूमिका निभाई । शिविर के दौरान सड़क सुरक्षा अभियान का संदेश देते हुए रक्दाताओं को सम्मान के रूप में हेलमेट भी प्रदान किये गये आपको बता दें कि सूरजगढ़ कस्बे में वर्षो से संचालित हो रही जीवन ज्योति रक्षा समिति सामाजिक कार्यों के साथ दुर्घटनाग्रस्त घायलों को अस्पताल पहुंचाने का काम भी करती है । झुंझुनू एसपी गौरव यादव ने भी समिति के कार्यों और सदस्यों की सराहना करते हुए सभी को शाबाशी दी ।

                                      

Post a Comment

0 Comments