चंवरा की श्री कृष्ण गौशाला में भवन निर्माण का हुआ शिलान्यास
संदीप चौधरी(गुढ़ा गोडजी)
मकर सक्रांति पर्व पर गौशाला हीरवाना में दानदाताओं ने की लाखों रुपए के विकास कार्य करवाने की घोषणा ।
गौ माताओं को आजीवन गोद लेकर की अनूठी पहल ।
चंवरा :- आपने बेसहारा बच्चों या निर्धन बच्चों के गोद लेने के किस्से तो खूब सुने होंगे लेकिन आपने बेसहारा पशुओं को गोद लेते बहुत कम सुना होगा। बुधवार को मकर सक्रांति पर्व पर हीरवाना चंवरा की गौशाला में बाबा लक्ष्मण दास महाराज बामलास धाम के सानिध्य में कुछ भक्तों ने और भामाशाह ने अनूठी पहल करते हुए अन्य लोगों को गौ माता की सेवा करने का पाठ पढ़ाते हुए दो गौ माताओं को आजीवन गोद ले लिया है। इनका ता जिंदगी खाना पीना देखरेख सार संभाल सारा जिम्मा भामाशाह धदीमति ट्रेंडिंग कंपनी के नरेंद्र दाधीच ने एक गौ माता और चंवरा के उप सरपंच घासीराम सैनी ने एक गौ माता को गोद लिया है। यही नहीं मकर सक्रांति का दान पुण्य का यह त्यौहार गौशाला के लिए वरदान बनकर आया। यहां पर चंवरा के समाजसेवी पंडित कैलाश शर्मा शहल ने गौशाला में करीब दो लाख की लागत से भवन निर्माण करवाने की घोषणा की यही नहीं स्वर्गीय भागीरथ मल बराला की याद में उनके परिजनों ने 65 फुट लंबा फर्श तैयार करने वही प्रहलाद बराला मैनपुरा की ओर से 65 फुट लंबा फर्श और निवास खेदड़ गुढा बावनी की ओर से भी 140 फीट पक्की छत गौ माता की छाया हेतु बनाए जाने की घोषणा की करीब इन पुनीत कार्यों में लाखों रुपए का खर्चा आएगा। इस अवसर पर भामाशाह पंडित कैलाश शर्मा ,शहल व प्रहलाद बराला मैनपुरा, निवास खेदड़ गुढा बावनी, घासीराम सैनी, स्वर्गीय भागीरथ मल बराला के परिजनों का बावलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज गौशाला के कोषाध्यक्ष बनवारी लाल जांगिड़ अध्यक्ष शीशराम खटाना आदिवासी मीणा समाज के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा समाजसेवी श्याम सुंदर शर्मा सीथल , श्रीराम सोनी बड़ागांव अशोक शर्मा बजावा अनिल कुमार कड़ाला, गजराज सिंह शेखावत सहित कई विशिष्ट जनों ने इन भामाशाह का शोल उढाकर समारोह पूर्वक सम्मान किया। इस पुनीत कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाए इसलिए आज मकर सक्रांति के अवसर पर लाखों की लागत से बनने वाले भवन निर्माण का शिलान्यास भी कर दिया गया है। इस अवसर पर शेरसिंह खटाना,दिलीप सैनी गजराज सिंह चंवरा सुरेश स्वामी भीष्मआर्य सिंह पोंख, श्यामसुंदर मैनपुरा, मदन रावत, आदि सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।
संदीप चौधरी(गुढ़ा गोडजी)
मकर सक्रांति पर्व पर गौशाला हीरवाना में दानदाताओं ने की लाखों रुपए के विकास कार्य करवाने की घोषणा ।
गौ माताओं को आजीवन गोद लेकर की अनूठी पहल ।
चंवरा :- आपने बेसहारा बच्चों या निर्धन बच्चों के गोद लेने के किस्से तो खूब सुने होंगे लेकिन आपने बेसहारा पशुओं को गोद लेते बहुत कम सुना होगा। बुधवार को मकर सक्रांति पर्व पर हीरवाना चंवरा की गौशाला में बाबा लक्ष्मण दास महाराज बामलास धाम के सानिध्य में कुछ भक्तों ने और भामाशाह ने अनूठी पहल करते हुए अन्य लोगों को गौ माता की सेवा करने का पाठ पढ़ाते हुए दो गौ माताओं को आजीवन गोद ले लिया है। इनका ता जिंदगी खाना पीना देखरेख सार संभाल सारा जिम्मा भामाशाह धदीमति ट्रेंडिंग कंपनी के नरेंद्र दाधीच ने एक गौ माता और चंवरा के उप सरपंच घासीराम सैनी ने एक गौ माता को गोद लिया है। यही नहीं मकर सक्रांति का दान पुण्य का यह त्यौहार गौशाला के लिए वरदान बनकर आया। यहां पर चंवरा के समाजसेवी पंडित कैलाश शर्मा शहल ने गौशाला में करीब दो लाख की लागत से भवन निर्माण करवाने की घोषणा की यही नहीं स्वर्गीय भागीरथ मल बराला की याद में उनके परिजनों ने 65 फुट लंबा फर्श तैयार करने वही प्रहलाद बराला मैनपुरा की ओर से 65 फुट लंबा फर्श और निवास खेदड़ गुढा बावनी की ओर से भी 140 फीट पक्की छत गौ माता की छाया हेतु बनाए जाने की घोषणा की करीब इन पुनीत कार्यों में लाखों रुपए का खर्चा आएगा। इस अवसर पर भामाशाह पंडित कैलाश शर्मा ,शहल व प्रहलाद बराला मैनपुरा, निवास खेदड़ गुढा बावनी, घासीराम सैनी, स्वर्गीय भागीरथ मल बराला के परिजनों का बावलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज गौशाला के कोषाध्यक्ष बनवारी लाल जांगिड़ अध्यक्ष शीशराम खटाना आदिवासी मीणा समाज के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा समाजसेवी श्याम सुंदर शर्मा सीथल , श्रीराम सोनी बड़ागांव अशोक शर्मा बजावा अनिल कुमार कड़ाला, गजराज सिंह शेखावत सहित कई विशिष्ट जनों ने इन भामाशाह का शोल उढाकर समारोह पूर्वक सम्मान किया। इस पुनीत कार्य में कोई कोताही नहीं बरती जाए इसलिए आज मकर सक्रांति के अवसर पर लाखों की लागत से बनने वाले भवन निर्माण का शिलान्यास भी कर दिया गया है। इस अवसर पर शेरसिंह खटाना,दिलीप सैनी गजराज सिंह चंवरा सुरेश स्वामी भीष्मआर्य सिंह पोंख, श्यामसुंदर मैनपुरा, मदन रावत, आदि सहित काफी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित रहे।
0 Comments