राजस्थान में सरकारी विद्यालय के विकास हेतु विद्यालय के स्टाफ ने दी एक माह की तनख्वाह

71 वे गणतंत्र दिवस समारोह पर बाड़मेर जिले के एक सरकारी विद्यालय के गरुजनो का भामाशाह रूप देखने को मिला । सरकारी विद्यालय के पूरे स्टाफ ने स्वेच्छा से एक माह की तनख्वाह सहयोग के रूपमें दी ।

राजस्थान के बाड़मेर जिले में पंचायत सिमिति शिव के ग्राम उटल में सरकारी विद्यालय के स्टाफ ने दी एक माह की तनख्वाह सहयोग के रूपमें स्वेच्छा से दी है । विद्यालय स्टाफ का यह सहयोग पूरे प्रदेश में बना गया है चर्चा का विषय । आम तौर पर देखने एवं सुनने को मिलता है कि विद्यालयो में सरकार द्वारा या फिर भामाशाहों द्वारा विकास कार्य करवाये जाते है । कभी भी किसी भी विद्यालयों का स्टाफ विकास कार्यों में सहयोग के लिये आगे नही आता है, फिर चाहे उनका वेतन कितना भी क्यों ना हो ।
ठीक इसी के विपरीत आज बाड़मेर जिले के एक विद्यालय के स्टाफ का भामाशाह रूप सामने आया है जिसने पूरी तरह लोगो की सोच बदल कर रख दी है । आपको बता दे कि विद्यालय के समस्त स्टाफ 71 वे गणतंत्र दिवस के पावन पर्व पर के दिन एक महीने का वेतन विद्यालय विकास हेतु दिया है । कुुुल सहयोग राशी 191095/- दी गई ।
वाकई काबिले तारीफ कदम उठाया विधालय के समस्त स्टाफ ने । अगर इसी क्रम में सभी विद्यालयों के कर्मचारी अपने अपने विद्यालयो में योगदान दे तो विद्यालयो के विकास में चार चांद लग जायंगे ।

स्कूल में कक्षा कक्षों का अभाव, शिक्षकों ने की एक महीने का वेतन देने की घोषणा । स्कूल में कक्षा कक्षों का अभाव है तो स्कूल के शिक्षकों ने अपने एक महीने का वेतन स्कूल को दान करने की घोषणा कर दी। गणतंत्र दिवस पर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय उटल शिव बाड़मेर के संस्था प्रधान कैलाशदान चारण ने इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि स्कूल में कक्षा कक्षों का अभाव है, जिससे एक ही कक्षा में 2 से 3 कक्षाओं के विद्यार्थी बिठाने पड़ते हैं। स्कूल में कक्षा 8 हैं और कमरे सिर्फ 3 हैं। स्कूल की कक्षा कक्ष व अन्य समस्याओं को देखते हुए स्कूल के शिक्षकों ने स्कूल के लिए एक महीने का दान देने की घोषणा की है।संस्थान प्रधान कैलाश दान चारण के साथ ही अध्यापक जीवणा राम कुमावत, दिनेश कुमार सोनी, जगाराम कुमावत, शीला मीना और रेखा कुमारी पालीवाल ने स्कूल के विकास के लिए 1 लाख 91 हजार 35 रुपए देने की घोषणा की है। संस्था प्रधान कैलाशदान ने बताया कि वे इस महीने का वेतन विभाग से नहीं लेंगे, सीधे विद्यालय विकास के लिए ही दे देंगे।मंत्री ने की सराहना शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, उटल, शिव, बाड़मेर के इन शिक्षकों के कार्य की सराहना की है। मंत्री ने कहा की ऐसे गुरुजनों को सेल्यूट करता हूं, जिन्होंने अपना एक माह का वेतन अपने विद्यालय के नाम दान कर दिया। मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और कहा कि विद्यालय में किसी भी अतिरिक्तज संसाधन की आवश्यकता है तो बस एक आवेदन मंत्री तक पहुंचा दे हर संभव मदद होगी।

Post a Comment

0 Comments