पुलिस थाना चिड़ावा व झुंझुनूं स्पेशल टीम द्वारा की गई कार्यवाही ।
चिड़ावा थाना पुलिस एवं स्पेशल टीम झुंझुनू द्वारा की गई संयुक्त कार्यवाही । चिड़ावा पुलिस ने 98 पेटी पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब एवं कैंपर गाड़ी को किया बरामद ।झुंझुनू, चिड़ावा थाना अंतर्गत पुलिस महानिरीक्षक जयपुर रेंज, पुलिस अधीक्षक झुंझुनू गौरव यादव,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र कुमार मीणा, चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा के सुपरविजन में आज अवैध शराब बड़ी मात्रा में जप्त की है। जानकारी के अनुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान अवैध शराब की रोकथाम व अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही के अंतर्गत चिड़ावा थाना व जिला स्पेशल टीम झुंझुनू की संयुक्त कार्रवाई में गिडानिया की रोही के पास नाकाबंदी करते हुए एक बिना नंबरी की कैंपर गाड़ी में पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब की 98 पेटियां के कुल 4704 पव्वे बरामद किए । उपरोक्त मामला जाकर दर्ज कर अनुसंधान जारी है और गाड़ी मालिक व मुल्जिमान की तलाश जारी है।
0 Comments