गुरु द्रोणाचार्य की भूमि गुरुग्राम में युवा शक्ति संगठन भारत (रजि०) को मिला सम्मान।

Gurgaon: Team Ajeybharat :

इलेक्ट्रोपैथी प्रैक्टिशनर एसोसिएशन हरियाणा एवं आयुष्मान मेडिकल इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्टरोपैथी गुरुग्राम द्वारा इलेक्टरोपैथी के संस्थापक डॉ.काउंट मैटी की 211वी  जयंती एवं इलेक्टरोपैथी प्रदर्शनी का आयोजन गुरुग्राम के सेक्टर- 12 स्थित माधव भवन के सभागार में आयोजित हुआ ।

आयुष्मान इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्टरोपैथी के डायरेक्टर  श्री डॉ. ललित गोला जी ने बताया कि आज संस्था के द्वारा इलेक्टरोपैथी  के जनक  काउंट मैटी की जयंती मनाई गई एवं इलेक्टरोपैथी क्या है इसके बारे मे विस्तार से चर्चा की गई, कार्यक्रम में मानवता और इंसानियत स्थापित करने वाले राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले सामाजिक संगठनो एवं समाजसेवीयो को भी सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर सामाजिक संस्था युवा शक्ति संगठन भारत (रजि०) को जरूरतमंद बच्चों को  शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने एवं सामाजिक कार्यो में अहम भूमिका का निर्वाहन करने के लिए एवं संगठन की गतिविधियों से प्रभावित होकर  संस्था को कार्यक्रम मैं मुख्य अतिथि श्री राकेश दौलताबाद जी विधायक बादशाहपुर विधानसभा, मुख्यवक्ता के रुप में डॉ. एन. के.अवस्थी जी, विशिष्ट अतिथि श्री मति मधु आजाद जी मेयर नगर निगम गुरुग्राम ,श्री परमिंदर कटारिया जी पूर्व डिप्टी मेयर गुरुग्राम एवं श्री अजय सिंघल जी पूर्व निदेशक हरियाणा कला परिषद द्वारा कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ समाजसेवा सम्मान से सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर सामाजिक संस्था युवा शक्ति संगठन भारत के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष यूथ आइकन टिंकू कुमार वर्मा  (पूर्व राजपथ प्रतिनिधि राष्ट्रीय सेवा योजना, युवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार ) ने बताया कि संस्था के द्वारा पिछले 31 महीनों से गरीब व स्लम बस्तियों में रहने वाले 800 से अधिक जरूरमंद बच्चों को निशुल्क शिक्षा प्रदान कर रहा है , युवा शक्ति संगठन कौशल विकास योजना के तहत गरीब परिवार की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सिलाई, ब्यूटी पार्लर एवं बच्चों को निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा दी जा रही हैं ,संगठन के द्वारा रक्तदान शिविर ,स्वास्थ्य जांच शिविर एवं आई चेकअप कैंप भी समय-समय पर लगवाए जाते हैं। 

इतना ही नही  मुहिम अंगदान जीवनदान के द्वारा पुरे भारतवर्ष में 10 हजार से अधिक युवाओ स्कूल ,महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयो में जाकर अंगदान के लिए जागरूक कर रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं । संगठन की दिन प्रतिदिन उन्नति एवं उपलब्धियों को लेकर संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ताओ में खुशी की लहर है ।

संगठन के हरियाणा प्रदेश सचिव शाहरुख खान ने बताया कि यह संगठन के कार्यकर्ताओं की कठिन ,मेहनत एवं परिश्रम का नतीजा है।स्वास्थ्य  विभाग के इंचार्ज भोलेशंकर ने कहाँ की संस्था के द्वारा बच्चो के स्वास्थ्य से लेकर शिक्षा व्यवस्था तक का पूरा ध्यान रखा जाता हैं हमें खुशी है कि हम एक ऐसे संगठन से जुड़े हैं जो हर सुख - दुख में एक - दूसरे के साथ खड़ा है ,खेल विभाग के इंचार्ज अरुण ने बताया कि आज हम बहुत खुश हैं कि हमारा संगठन निष्वार्थ भाव से मानवता और इंसानियत स्थापित कर रहा है और हमारी माताओ बहनों को आत्मनिर्भर बना रहा है।

संगठन को आज सुबह से बधाई देने वाले लोगो का तांता लगा हुआ है जिनमे हैंडबॉल असोसिएशन के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्र फोजी जी , नेशनल ह्यूमन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री गुंजन मेहता जी ,लाइफसेट कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर श्री मुकेश कुमार जी, कैप्टन राजकुमार जी प्रोफेसर राजकीय महाविद्यालय सेक्टर-9, ग्रीन हैल्थ ऑर्गनाइजेशन की अध्यक्ष श्री मति अर्चना मेहंदीरत्ता जी,मोहम्मद आशिक डाइVरेक्टर के .के.एम पब्लिक स्कूल ,रेजीडेंस वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री नरेश कटारिया जी,सारा परवीन आदि ने  संगठन के लिए ढेरो सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Post a Comment

0 Comments