राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय दांता में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह हुआ आयोजित

प्रदीप सैनी सवांददाता
दांता के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह किया गया आयोजित । भामाशाह ने वितरित की बालिकाओं को एनसीसी कैडेट की वर्दियां ।
सीकर जिले के दांतारामगढ़ कस्बे के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा, ठा. करण सिंह दांता, थानाधिकारी लालसिंह यादव, भामाशाह रमाकांत पारीक, चिरंजीलाल ठेकेदार, शिवदयाल अग्रवाल मुख्य अतिथि रहे। विद्यालय परिवार की ओर से सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। इसके पश्चात विद्यालय की होनहार बालिकाओं को जिन्होंने खेल के क्षेत्र में जिला स्तरीय एवं राज्य स्तर पर अपनी पहचान बना कर विद्यालय का नाम रोशन किया, उन बालिकाओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया गया। इसके साथ ही भामाशाह द्वारा विद्यालय की बालिकाओं को एनसीसी कैडेट की वर्दियां वितरित की गई। कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम के दौरान पवन शर्मा, महेंद्र मीणा, भंवरलाल कुमावत, राजेंद्र कुमार सहित ग्रामीण एवं अभिभावक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments