राजस्थान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, हैदराबाद से विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस को मिली है बड़ी कामयाबी, हैदराबाद से लादेन को किया गिरफ्तार 
राजस्थान की अलवर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। अलवर पुलिस ने कुख्यात गैंगस्टर विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन को हैदराबाद से गिरफ़्तार किया। लादेन राजस्थान और हरियाणा के सीमावर्ती इलाकों में अपनी गैंग चलाता है। इसके ऊपर हत्या, लूट, चोरी, फिरौती जैसे कई मामले दर्ज है। पुलिस को कुख्यात बदमाश लादेन की लंबे समय से तलाश थी। राजस्थान विधानसभा चुनाव में बहरोड़ से बसपा प्रत्याशी जसराम पटेल की हत्या के पीछे भी लादेन गैंग का हाथ बताया जाता है। लादेन गैंग ने बहरोड़ के गोकुलपुर स्थित डेयरी में 2 बार ताबड़तोड़ फायरिंग भी की थी। लादेन को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन वो फरार हो गया था। कुछ समय पूर्व लादेन की गैंग के कई सदस्य गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments