धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
फोटो: फिट इंडिया मूवमेंट के तहत साइक्लोथान कार्यक्रम में शामिल होकर साइकिल चलाते स्कूली बच्चे।
फिट इंडिया मूवमैंट के
तहत जिले की
सभी ग्राम पंचायतों
में साइक्लोथॉन कार्यक्रम
आयोजित किया गया।
जिसमें सभी ग्राम
पंचायतों में साइकिल
चलाई गई। युवाओं व ग्रामीणों
ने बढ़-चढ़
साइकलोथॉन में भाग
लिया।
अतिरिक्त उपायुक्त राहुल हुडडा
ने बताया कि
विकास एवं पंचायत
विभाग के प्रधान
सचिव के आदेशानुसार
आमजन को स्वास्थ्य
के प्रति प्रेरित
करने, पर्यावरण सरंक्षण
की मुहिम को
आगे बढ़ाने और
वायु प्रदूषण कम
करने के लिए
फिट इंण्डिया मूवमैंट
के तहत जिले
की सभी ग्राम
पंचायतों में साइक्लोथॉन
कार्यक्रम का आयोजन
करवाया गया है।
उन्होंने कहा कि
साइकिलिंग करने से
व्यक्ति का स्वास्थ्य
ठीक रहता है,
वायु प्रदूषण कम
होता है और
आवागमन का सस्ता
साधन भी है।
प्रदेश सरकार ने फिट
इङ्क्षडया मूवमेंट के तहत
साइकिलिंग के प्रति
लोगों का क्रेज
बढाने के लिए
सी ग्राम पंचायतों
में साइकिलिंग का
आयोज हुआ। उन्होंने
बताया कि इस
कार्यक्रम में ग्रामीणों
ने उत्साह के
साथ भाग लिया।
----------------
0 Comments