स्कूली बच्चों के साथ में धूम धाम से मनाई मकर संक्रांति

अजमेर:टीम अजेयभारत:

क्षेत्र में बुधवार को मकर संक्रांति का पर्व श्रद्धा से मनाया गया। लोगों ने आगे बढ़चढ़कर खूब दान पुण्य किया। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा में भी मकर संक्रांति उत्सव धूमधाम से मनाया गया। भामाशाह गीता देवी वैष्णव ने विद्यालय की तेरह छात्राओं को सर्दी से बचने के लिए शॉल व तिल से बने लड्डू भेंट किए। केकडी उपडाक घर में पोस्टल असिस्टेंट के पद पर कार्यरत अंजू राठौड़ व करण सिंह राठौड़ ने विद्यालय में अध्ययनरत सभी बच्चों को तिल्ली के लड्डू व स्टेशनरी किट वितरित किए। वही ऊंदरी निवासी मुकुल जांगिड़ ने चाईनीज मांझे का उपयोग नही करने और पक्षियों को बचाने की अपील के साथ सभी बच्चों को पतंग बांटे। मनोज कुमार माली आनन्दपुर का भी सराहनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर प्रधानाध्यापक भगवानलाल जाट ने कहा कि मकर संक्रांति के दिन सूर्य धनु राशि को छोड़कर मकर राशि में प्रवेश करता है। साथ ही इस दिन सूर्य की उत्तरायण गति प्रारम्भ होती है इसलिए इसे उत्तरायणी पर्व भी कहते है।


इस दौरान प्रधानाध्यापक भगवानलाल जाट, विद्यालय प्रबन्धन समिति अध्यक्ष शंकरलाल जाट, शिक्षक दिनेश वैष्णव, अध्यापिका सुनिता चौधरी, रीना कुमारी व शबाना बानो भी उपस्थित थी।


Post a Comment

0 Comments