पवन वैष्णव: राजसमंद: 5 जनवरी: देवगढ़ के निकटवर्ती ,आती घाटी निवासी वृद्ध 75 वर्षीय टमु बाई प्रजापत ने लिखित परीवाद देकर बताया कि मेरे बहु परीवार ने मेरे साथ मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया
जिससे मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष भेरुलाल कुमावत ने एक टीम बना कर घाटी पहुचकर दोनो पक्षो की सूनी तो ज्ञात हुआ कि दस वर्ष से पत्नी और भाई परीवार के बीच मे आपसी झगड़ा चल रहा था जिसमे टमु बाई के छोटे बेटे की बहू ने सासु व पुरा परीवार को घर मे जाने ही नही दिया और पांच वर्ष से थाने व कोर्ट मे मुगदमा दर्ज कर रखा तीन दिनो से काफी मकसद के बाद टमु बाई को घर मे प्रवेश करवाया टिम ने गांव के मोतबिरो एवं देवगढ़ थाना के सीआई नानालाल साववी से मिल कर आपसी फेसला करवाया और कोर्ट मे चल रहा मुकदमा उठावाने का संकल्प दिलाया घर के बंटवारे कर दोनों भाई परीवार को एक किया और बहु को घर चलाने का खर्चा बांध कर परीवार को राजी किया बुजुर्ग महिला को घर में रखा तथा सभी को राजी खुशी रहने को तैयार हूए कोर्ट थाने का चक्कर हूआ खतम जिससे समय और पैसे की बचत होगी परीवार मे बहुत खुशी हुई टिम को बहुत घन्यवाद दिया टिम लेकर पहूचे प्रदेश अध्यक्ष भैरूलाल कुमावत सहित प्रदेश महिला किसान अध्यक्ष जमना वैष्णव, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष पुजा गुर्जर, जिला सचिव संतोष कंवर, एवं चारभुजा महिला तहसील अध्यक्ष कमला गुर्जर दिनेश कुमावत एवं केलाश थे।
जिससे मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश अध्यक्ष भेरुलाल कुमावत ने एक टीम बना कर घाटी पहुचकर दोनो पक्षो की सूनी तो ज्ञात हुआ कि दस वर्ष से पत्नी और भाई परीवार के बीच मे आपसी झगड़ा चल रहा था जिसमे टमु बाई के छोटे बेटे की बहू ने सासु व पुरा परीवार को घर मे जाने ही नही दिया और पांच वर्ष से थाने व कोर्ट मे मुगदमा दर्ज कर रखा तीन दिनो से काफी मकसद के बाद टमु बाई को घर मे प्रवेश करवाया टिम ने गांव के मोतबिरो एवं देवगढ़ थाना के सीआई नानालाल साववी से मिल कर आपसी फेसला करवाया और कोर्ट मे चल रहा मुकदमा उठावाने का संकल्प दिलाया घर के बंटवारे कर दोनों भाई परीवार को एक किया और बहु को घर चलाने का खर्चा बांध कर परीवार को राजी किया बुजुर्ग महिला को घर में रखा तथा सभी को राजी खुशी रहने को तैयार हूए कोर्ट थाने का चक्कर हूआ खतम जिससे समय और पैसे की बचत होगी परीवार मे बहुत खुशी हुई टिम को बहुत घन्यवाद दिया टिम लेकर पहूचे प्रदेश अध्यक्ष भैरूलाल कुमावत सहित प्रदेश महिला किसान अध्यक्ष जमना वैष्णव, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष शर्मा, महिला जिलाध्यक्ष पुजा गुर्जर, जिला सचिव संतोष कंवर, एवं चारभुजा महिला तहसील अध्यक्ष कमला गुर्जर दिनेश कुमावत एवं केलाश थे।
0 Comments