7 जनवरी तक चलेगी मुहिम
यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना मकसद
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
बुधवार 1 जनवरी 2020 को एसपी नाजनीन भसीन के दिशानिर्देश पर यातायात थाना इंचार्ज रमेश चन्द्र ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ करते हुए सरकुलर रोड पर रैली निकाल कर लोगो को यातायात नियमों की पालना करने के लिये जागरूक किया।
इसके अलावा बावल औधोगिक क्षेत्र स्थित कंपिनयों में तथा गांवों में जाकर वहां काम करने वाले कर्मियों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करना ही सड़क हादसों का मुख्य कारण होता है। उन्होने कहा कि कानून सबके लिए बराबर है। चाहे वह आम आदमी हो या फिर कोई सरकारी कर्मचारीध्अधिकारी नियम की उलंघन करने वाले को किसी भी कीमत पर नही बक्सा जायेगा। उन्होंने कहा कि सड़क पर वाहन चलाते समय यदि थोडी सावधानी बरती जाए तो हादसों मे कमी लाई जा सकती है।
उन्होने बताया कि सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस तथा सड़क सुरक्षा संगठन के सदस्यों द्वारा प्रमुख चैराहों पर कार्यक्रम का आयोजन कर वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। उन्होने कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाए, तेज रफ्तार से वाहन को ना चलाकर निर्धारित गति मे ही वाहन चलाए। वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग ना करे। वाहन मे क्षमता से अधिक भार ना भरे। वाहन को गलत साईड से ओवरटेक ना करे तथा धुंध के मौसम मेें फाग लाईट का प्रयोग करे। बडे वाहनों पर रिफल्कटर लगवाए ताकि रात के समय वाहन दिखाई दे सके।
उन्होने कहा सवारी मे चलने वाले वाहनध्ऑटो चालक अपने वाहन मे, छत व बाॅडी से बाहर सवारी को ना बैठाये तथा वाहनध्ऑटो मे सिमित आवाज मे ही म्युजिक बजाए। आरएसओ चेयरमैन रमेश वशिष्ठ ने कहा कि हमे अपने नाबालिग बच्चों को वाहन नही चलाने देना चाहिए। नये यातायात के नियमो में वाहन चलाने वाले नाबालिग के साथ साथ उसके परिजनों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करने का प्रावधान किया गया है। उन्होने बताया कि यह अभियान 1 जनवारी से 7 जनवरी तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर सिटी ट्रैफिक इंचार्ज सुखबीर सिंह,चेयरमैन आरएसओ रमेश वशिष्ठ, सदस्य संजय मनचंदा,भारत भूषण तथा बस स्टैंड चैकी इंचार्ज एएसआई सन्तोष कुमार मौजूद रहे।
---------------------
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
0 Comments