अलवर जिले के नारायणपुर थानाधिकारी नो हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने किया ट्रैप

थानाधिकारी नो हजार की रिश्वत लेते ट्रैप दलाल को भी एसीबी ने किया गिरफ्तार ।
एसीबी की कार्रवाई
अलवर जिले के नारायणपुर थानाधिकारी जितेंद्र सिंह यादव  9 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप दलाल को भी एसीबी टीम ने किया गिरफ्तार । डीएसपी महेंद्र मीणा ने की कार्रवाई, एक लाख रुपए की मांग की थी रिश्वत के रूप में ।

ज्ञात रहे दो माह पहले अलवर SP ने जितेन्द्र यादव को बेस्ट पुलिसिंग अवार्ड से सम्मानित किया, अब 90 हजार की रिश्वत लेते धरा गया ।
अलवर जिले के नारायणपुर थानाधिकारी जितेन्द्र यादव दलाल के जरिए 90 हजार की रिश्वत लेते हुए ट्रैप हुआ। जितेन्द्र यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं इससे पहले नवंबर में जितेन्द्र यादव को जिले में बेस्ट पुलिसिंग के अवार्ड से नवाजा गया था। अब उसी जितेन्द्र को गिरफ्तार होने के बाद लॉकअप में रात बितानी पड़ रही है। जिला पुलिस की ओर से एक नवम्बर 2019 को अलवर पुलिस लाइन में प्रोत्साहन परेड का आयोजन किया गया था।

जिसमें वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 7 थानाधिकारी समेत 18 पुलिसकर्मियों को जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने प्रशंसा पत्र व नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया था। सम्मानित होने वालों में उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव भी शामिल था। उस दौरान जितेन्द्र यादव राजगढ़ थाने में द्वितीय अधिकारी के रूप पदस्थापित था। इसके कुछ दिन बाद ही जितेन्द्र यादव को नारायणपुर एसएचओ लगा दिया गया।

अलवर में कई थानों में रहा पदस्थापित

रिश्वत के आरोप में धरे के गए उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव पिछले कई सालों से अलवर में पदस्थापित है। इससे पहले खैरथल थानाप्रभारी सहित शिवाजी पार्क व राजगढ़ आदि थानों में पदस्थापित रह चुके हैं। यहां भी जितेन्द्र यादव की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल उठते रहे हैं।

यह था मामला

एसएचओ ने प्रेम विवाह के मामले में लडक़ी के बयान लडक़े के पक्ष में बयान कराने और लडक़े खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की एवज में दलाल के मार्फत एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी।

एसीबी अलवर के उप अधीक्षक महेन्द्र मीणा ने बताया कि झुंझुनूं जिले के पचेरीकलां थाना इलाके गांव रसूलपुर निवासी संदीप यादव ने नारायणपुर क्षेत्र निवासी एक लडक़ी से जनवरी-2019 में आर्य समाज में प्रेम विवाह किया। इसके बाद संदीप ने लडक़ी को उसके घर छोड़ दिया। 5 जनवरी को संदीप लडक़ी को अपने साथ ले गया। इस सम्बन्ध में 6 जनवरी को लडक़ी के पिता ने नारायणपुर थाने में मामला दर्ज कराया। मामले के जांच अधिकारी नारायणपुर एसएचओ जितेन्द्र यादव 7 जनवरी को संदीप और लडक़ी को दस्तयाब कर ले आया। थानाधिकारी ने लडक़ी को दस्तयाब दिखा नारी निकेतन भिजवा दिया और संदीप को अनाधिकृत रूप से थाने पर बैठाकर रखा।

इसके बाद थानाधिकारी ने संदीप के परिजनों से लडक़ी के लडक़े के पक्ष में बयान कराने और उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करने की एवज में दलाल बलवीर सिंह यादव के मार्फत एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। जिसकी शिकायत संदीप के मौसेरे भाई कृष्ण कुमार पुत्र सत्यवीर सिंह यादव ने गुरुवार सुबह एसीबी अलवर को शिकायत दी। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया। जिसमें एसएचओ के दलाल बलवीर सिंह और परिवादी के बीच 90 हजार रुपए में सौदा तय हुआ। दलाल ने परिवादी को देर शाम को रिश्वत की राशि लेकर नारायणपुर बुलाया।

एसीबी टीम ने ट्रैप का जाल बिछा दलाल बलवीर सिंह यादव पुत्र रामेश्वर दयाल यादव को नारायणपुर पंचायत समिति कार्यालय परिसर से दबोचा। उसके दाहिने हाथ से रिश्वत की राशि 90 हजार रुपए बरामद किए। इसके बाद एसएचओ जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र सुरेशचंद यादव निवासी ढाणी खातीवाला नीमकाथाना (सीकर) को थाना परिसर स्थित उसके सरकारी क्वार्टर से गिरफ्तार कर लिया।
★★★★★★★★★★★★★★★★★★★★

एसीबी की दो ओर बड़ी कार्यवाही, ये दोनों कार्यवाही विधुत विभाग पर
पहली कार्यवाह बांसवाडा के राजसमंद में
एसीबी ने आज ताड़बतोड़ कार्यवाही करते हुए राजसमंद-बांसवाड़ा में विधुत के रिश्वतखोरों को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

1.राजसमंद:एसीबी की कार्यवाही
एसीबी ने कार्यवाही करते हुए विधुत विभाग के हेल्पर रोशनलाल को 4500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया हैं। यह कार्यवाही एसीबी के ASP राजेश चौधरी के नेतृत्व में हुई है।


2 बांसवाड़ा एसीबी की कार्यवाही
एसीबी ने दूसरी कार्यवाही करते हुए विधुत विभाग के तकनीकी सहायक गुलाबचंद को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

रिश्वत तकनीकी सहायक गुलाबचंद पैलनटी की राशी कम करने के एवज में यह रिश्वत ली गई थी।

Post a Comment

0 Comments