महात्मा ज्योतिबा फुले और माता सावित्री फुले को भारत रत्न दिए जाने की मांग

धारूहेड़ा में दोनों शख्सियतों की आदमकद प्रतिभाओं का अनावरण

समाज में श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले हुए सम्मानित 

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
शुक्रवार को जिले के कस्बा धारूहेड़ा के सोहना रोड स्थित महात्मा ज्योतिबा पार्क में देश में शिक्षा की ज्योति जलाने वाले और अंधविश्वास के खिलाफ आम और गरीब लोगों को जागरूक करके शिक्षा की ओर मोड़ने वाले महात्मा ज्योतिबा फुले और प्रथम शिक्षिका सावित्री फुले की आदमकद भव्य प्रतिमाओं का अनारण समारोह आल इंडिया सैनी समाज सेवा समिति ने कराया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पूर्व मंत्री एवं कुरूक्षेत्र से लोकसभा सांसद नायब सिंह सैनी शामिल हुए। इस मंच से उन्होंने सामाजिक बदलाव के लिए काम करने वाले सैंकड़ों लोगों को उनकी सेवाओं के लिए सम्मानित भी किया। 
इस मौके पर उन्होंने भारत सरकार तक सैनी समाज की उपरोक्त शख्सियतों को भारत रत्न देने की मांग पुरजोर तरीके से उठाने की घोषणा की। उधर यूपी मंत्रिमंडल के मंत्री दारा सिंह चैहान किसी कारणवश समारोह में नहीं पहुंच पाए मगर उनके प्रतिनिधियों ने उनकी ओर से महात्मा ज्योतिबा फुले पार्क के बाहर एक पानी की टंकी का लोकार्पण किया। भाजपा सांसद सैनी ने अपने भाषण में कहा कि शिक्षा समाज में बदलाव लाने का असली हथियार है। उन्होंने कहा कि आज देशवासियों को राष्ट्रहित में अपनी सोच बनानी होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को एकता के सूत्र में पिरोने के लिए जो कदम उठा रहे हैं, उससे सम्पूर्ण देशवासियों को भविष्य में फायदा होने वाला है। 
उन्होंने कहा कि आज भी महात्मा ज्योतिबा फुले और प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फुले के महिला शिक्षा, पिछड़ा वर्ग के उत्थान एवं समाज सुधार की दिशा में किए गए काम की सभी लोग सराहना करते हैं। पूर्व मंत्री ने साफ कहा कि आज समाज को इन शख्सियतों के दिखलाए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को शिक्षा का अधिकार दिलाने की मुहिम को आज सरकार भी सिरे चढ़ा रही है। बालिका शिक्षा को हमसबको मिलकर आगे बढ़ाना होगा। उन्होंने सैनी समाज के उत्थान के लिए आयोजकों को केंद्र और हरियाणा सरकार से हरसंभव आर्थिक एवं अन्य मदद एवं सहयोग मुहैया कराने का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर उन्होंने हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की कार्यशैली की भूरी-भूरी सराहना करते हुए कहा कि मनोहर सरकार-1 में महापुरूषों को समाज में समुचित पहचान देने का जो काम शुरू हुआ है, अब वह समाज के लोग अपना रहे हैं। उन्होंने ज्योतिबा फुले और माता सावित्री बाई फुले की याद में हांसी में एक विशेष समारोह आयोजित किए जाने की बात कही। उन्होंने सैनी समाज के लोगों को मेहनतकश और देशभक्त बताते हुए इनसे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर देश को आगे बढ़ाने की अपील की। 
समारोह की अध्यक्षता करते हुए आयोजक संस्था के प्रदेशाध्यक्ष दिलबाग सिंह सैनी ने प्रदेश के सभी गांवों से दोनों शख्सियतों को भारत रत्न दिए जाने को लेकर जवाबी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे जाने की बात कही। उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ने और राजनैतिक तौर पर सबल होने की अपील की। उन्होंने संकेत किया कि जो राजनीतिक दल उन्हें राजनीति में समुचित भागीदारी देगा, उसका साथ सैनी समाज की युवा टीम भी देगी। उधर लाडवा से पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने भी समाज को एकसूत्र में पिरोने के लिए बेहतर प्रयास किए जाने की अपील की। इस मौके पर प्रदेश भर से सैनी समाज से जुड़ी सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि, पदाधिकारी एवं सैनी सभाओं के जिलाध्यक्ष एवं उपरोक्त शख्सियतों की शिक्षाओं को मानने वाले लोग भी मौजूद रहे। सभी वक्ताओं ने सैनी सभा की धारूहेड़ा की दिनेश सैनी के नेतृत्व वाली युवा टीम की जमकर सराहना की। 
इस मौके पर मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि तथा समारोह अध्यक्ष को आयोजक संस्था ने स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया। इनके अलावा समाज में श्रेष्ठ सेवाएं देने वाले सैंकड़ों अन्य गणमान्य लोगों को भी शाल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। उधर हरियाणवी गायक एवं लेखक रामकेश जीवनपुर वाले तथा उनकी बेटी एवं एक अन्य कलाकार ने अपनी रंगारंग प्रस्तुतियां दी। समारोह में शामिल अधिकांश वक्ताओं एवं लोगों ने इन महान शख्सियतों के चरणों में अपनी ओर से श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
रेवाड़ी फोटो 3 व 4: कस्बा धारूहेड़ा में सैनी समाज के लोगों को संबोधित करते पूर्व मंत्री एवं कुरूक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी एवं उपस्थित जनसमुह।
----------------------
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 

Post a Comment

0 Comments