वीरवार को पूर्व मंत्री रामबिलास संग योगेंद्र पालीवाल की हुई कई मुददों पर बातें
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
रेवाड़ी फोटो 6 : पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा और भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल बातें करते हुए।
हरियाणा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष समेत शिक्षा मंत्री का ओहदा संभाल चुके वरिष्ठ भाजपा नेता रामबिलास शर्मा ने वीरवार को रेवाड़ी शहर के गढी बोलनी रोड स्थित भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष पंडित योगेंद्र पालीवाल के संग बैठक पार्टी के संगठनात्मक चुनाव, सीएए मामले पर केंद्रीय सरकार के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने की मुहिम समेत कई अन्य मुददों पर चर्चा की।
अहम बात यह है कि 25 जनवरी के बाद 5 फरवरी से पूर्व नए भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की संभावना पार्टी सूत्र जता रहे हैं। ऐसी स्थिति में भाजपा नेताओं की दिल्ली और चंडीगढ़ में भागदौड़ बढ़ गई है। भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल ने लोकसभा और हरियाणा विधानसभा के आम चुनावों में अपनी पार्टी और उम्मीदवारों के पक्ष में जनसमर्थन जुटाने में अहम भूमिका निभाई है, ऐसी सूरत में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की पसन्द भी होने की वजह से योगेंद्र पालीवाल का पार्टी संगठन के वरिष्ठ नेताओं के साथ अच्छा तालमेल नए जिलाध्यक्ष के चुनाव में अहम भूमिका निभा सकता है। उधर लोकसभा और हरियाणा विधानसभा के आम चुनाव में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह टिकट वितरण में दखल के बाद नए भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर अभी से कायस लगाए जा रहे हैं।
संभवतः यादव समाज से संबंधित केंद्रीय मंत्री के एक खासमखास नवोदित नेता को भी विधानसभा चुनाव में उनकी भूमिका को ध्यान में रखते हुए यह पद दिला दिया जाए तो कोई ताज्जुब नहीं होगा। फिलहाल भाजपा का नया जिलाध्यक्ष कौन होगा, इस बात को लेकर अभी से चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। फिलहाल पार्टी वर्कर भी अभी मुंह खोलने को तैयार नहीं, उधर पार्टी की अन्दरूनी रणनीति में तांक-झांक रखने वाले नेताओं का कहना है कि इस पद को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से लेकर भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेताओं तक पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा एवं विश्वासपात्रता को आधार बनाकर इस बार कोसली और बावल के विधायकों क्रमशः लक्ष्मण सिंह यादव और मंत्री डा. बनवारी लाल की पसन्द के साथ-साथ स्थानीय सांसद राव इंद्रजीत सिंह की पसन्द पर भी पूरा गौर किया जाएगा। खास बात यह है कि ये दोनों विधायक सांसद राव इंद्रजीत सिंह की बात को सिरे चढ़ाने वाले हैं।
ऐसी स्थिति में साफ है कि भाजपा के नए जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा में रामपुरा हाउस और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह का गहरा दखल होगा। अब देखना यह होगा कि क्या सांसद राव इंद्रजीत सिंह भाजपा के मौजूदा जिलाध्यक्ष योगेंद्र पालीवाल को दोबारा इस कुर्सी पर बिठाने में मददगार बनेंगे या फिर किसी नए चेहरे के सिर पर भाजपा जिलाध्यक्ष का ताज सजेगा ?
0 Comments