रॉव जयराम स्कूल में बसन्त पंचमी हर्षोल्लास से मनाई गई

महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल

राव जयराम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेन्द्रगढ़ में बुधवार को बसन्त पंचमी हर्षोल्लास से मनाई गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन डा. हरिसिंह यादव थे जबकि अध्यक्षता प्राचार्य हंसराज यादव ने की । डा. देवेन्द्र यादव एवं नत्थूराम लवानिया विशिष्ट अतिथि थे ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विद्यादायिनी मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । विद्यार्थियों ने मां सरस्वती की वंदना की ।

अपने सम्बोधन में प्राचार्य ने बताया कि बसंत पंचमी के पावन दिन पर विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है । भारत, पश्चिमोत्तर बांग्लादेश, नेपाल तथा कई राष्ट्रों में यह पावन दिवस बड़े उल्लास से मनाया जाता है । बसंत ऋतु के आगमन से प्रकृति का कण-कण खिल उठता है । मां शारदे से ज्ञानवान होने की प्रार्थना की जाती है । कवि, लेखक, गायक, वादक, नाटककार या नृत्यकार, सभी अपने दिन का प्रारम्भ अपने उपकरणों की पूजा और मां सरस्वती की आराधना से करते हैं । विद्यार्थी अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए विद्या की देवी की पूजा-अर्चना करते हैं ।

विद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत, नाटक, भजन एवं कविता आदि प्रस्तुत कर सबके मन को मोह लिया ।

इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित था ।

Post a Comment

0 Comments