फायरिंग करते हुए गौ तस्कर,गायों से भरे कैंटर को लेकर फरार हुए, विरोध में ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया

अजय विद्यार्थी :भरतपुर:


डीग सर्किल के खो थाना इलाके में  रविवार को प्रातः गो तस्करों ने ग्रामीणों पर फायरिंग कर दी और मौके से गायों से भरे केंटर को लेकर फरार हो गए।

जिससे नाराज़ ग्रामीणो ने खोह थाने पर पहुँचे और थाने को घेर लिया व थाने पर मौजूद थानाधिकारी और कांस्टेबल से गाली गलौच , हाथापाई कर डाली । जिसके बाद आत्मसुरक्षा करते हुए पुलिस कर्मियों ने अश्नु गैस के फरार कर दिये I  थोड़ी देर बाद ग्रमीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और थाने का घेराव कर बैठ गए।
 फिलहाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा एसडीएम सुमन देवी सीओअनिल कुमार मीणा  द्बारा ग्रामीणों को समझाने के प्रयास किये जा रहे है ।

दरअसल आज प्रातः पसोपा गाँव के पास प्रातःकरीब 06 बजे कुछ गौ तस्कर एक गाड़ी में गोवंश लेकर जा रहे थे। रास्ते मे कुछ ग्रामीण बैठे हुए थे। उन्होंने गोवंश से भरी गाड़ी को देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया ।
लेकिन गौ तस्कर हवाई फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गए । इसकी सूचना ग्रामीणों ने तुरंत खो थाना को दी ,लेकिन काफी देर इंतजार के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुँची। जिसके बाद सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण इकठ्ठे होकर खो थाने पर पहुँचे और थाने पर मौजूद पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौच और हाथापाई करने लगे। इतने में अपनी आत्मसुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों ने हवाई अश्रुगैस के फायर कर दिए।

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा ,डीग एसडीएम सुमन देवी ,सीओ अनिल कुमार मीणा, सोहन सिंह नरूका तहसीलदार ,डीग एस एच ओ गणपतलाल भाजपा नेता  जवाहर सिंह बेढम सहित जनप्रतिनिधि मौके पर पहुँच गए और लोगों को समझाइश करने लगे। लेकिन ग्रामीणो ने थाना अधिकारी प्रेम भास्कर कॉन्स्टेबल चरस सिह को लाइन हाजिर करने की मांग करने लगे जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुग लाल मीणा ने उच्च अधिकारियों से बातचीत की फिलहाल दोनों ओर से मामला दर्ज कर लिया गया है।

Post a Comment

0 Comments