जरूरतमंद की सेवा से मिलता है पुण्य । दुर्गा देवी मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को 200 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को किये कोट वितरित ।
चिड़ावा श्रीमती कौशल्या देवी बनवारीलाल सेवा संस्थान चिड़ावा की ओर से दुर्गा देवी मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को 200 से अधिक जरूरतमंद बच्चों को कोट वितरित किए गए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि चिड़ावा नगरपालिका पालिकाध्यक्ष थी । पालिकाध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा से पुण्य की प्राप्ति होती है। इसलिए हर सक्षम व्यक्ति को अपनी आय का कुछ हिस्सा जरूरतमंद की सेवा में लगाना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्रह्म चैतन्य संस्थान के अध्यक्ष राजन सहल ने की। विशिष्ट अतिथि अधिशासी अधिकारी अनिता खीचड़, महावीर इंटरनेशनल इंद्रधनुष के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, वरिष्ठ पार्षद सुरेश जलिन्द्रा, समाजसेवी शीशराम हलवाई, प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक व्यास, नंदकिशोर अरड़ावतिया, सुरेश मालानी, पूर्व पालिकाध्यक्ष सुभाष शर्मा, कप्तान शंकरलाल, श्यामसुंदर मिश्रा, पार्षद महेंद्र कुमावत, सुरेंद्र नायक, मनोज महमिया, जगदीश प्राण, पूर्व शारीरिक प्रशिक्षक चंद्रभान बिजारणिया, कुंजबिहारी गुप्ता, जवाहरलाल सैनी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में ठेकेदार नरेंद्र अरड़ावतिया, पार्षद भूपेंद्र अरड़ावतिया, रेखा अरड़ावतिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।
0 Comments