प्रदीप सैनी, सवांदाता
सीकर जिले के दांतारामगढ़ इलाके के बाय कस्बे की बहू निक्की सैन को जयनारायण व्यास जोधपुर से पीएचडी की उपाधि मिलने पर कस्बे में खुशी की लहर हैं। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के हिंदी विभाग के सेवानिवृत्त प्रोफेसर एवं कला संकाय के पूर्व अधिष्ठाता डॉ. कौशल नाथ उपाध्याय के र्निदेशन में कुँवर नारायण के काव्य में युगबोध के विविध आयाम विषय पर शोध कार्य पूर्ण करने पर पी.एच.डी. की उपाधि प्रदान की गई। निक्की सैन की कविताएं एवं आलेख कई पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुए हैं एवं विभिन्न राष्ट्रीय संगोष्ठियों में पत्र वाचन भी कर चुकी हैं। निक्की सैन सांभर निवासी विमल कुमार सैन की पुत्री हैं। इनकी सन 2012 मे बाय के विकास भाटिया पुत्र रामगोपाल भाटिया के साथ शादी हुई तथा जोधपुर में रहकर अध्ययन करने के बाद पीएचडी की उपाधि हासिल की हैं।
0 Comments