इनेलो को बताया ताउ देवी लाल का लगाया पौधा
लुटरा वर्ग फल ले गए, इनेलो से जो गया
दूसरी जगह उतरा सम्मान नहीं मिला, वर्कर निराश, उनको पुचकारने की अपील
सरकार बनने पर हर युवा को नौकरी देने की घोषणा
रेवाड़ी फोटो 4 : इनेलो सुप्रीमो एवं पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला वर्करों की बैठक लेते हुए।
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला ने रविवार को अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जिला कार्यालय में संबोधित करते हुए बड़ी राजनीतिक भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकते हैं, इसलिए वर्कर तैयार रहे। पार्टी को एकजुट करें। उन्होंने कहा कि इनेलो ने अपने वर्कर को भरपूर मान-सम्मान दिया और इनेलो से जो बाहर गया, उसे दूसरी जगह उतना सम्मान नहीं मिला, वहां लोग निराश हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग भी आपके भाई हैं, हमारे साथी हैं, इनको पुचकारो और अपने साथ जोड़ो। उनके साथ इनेलो के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नफेसिंह राठी भी थे।
इस बैठक की अध्यक्षता इनेलो जिला प्रधान डा. राजपाल यादव ने की। इस मौके पर सीनियर चौटाला ने चुटीले अंदाज में पत्रकारों से कहा कि मेरे बारे में कुछ गलत मत छापना। मैं कहूं वो ही छापना क्योंकि कुछ गलत खबरों की वजह से ही मैं जेल में हूं। उन्होंने इनेलो वर्करों से खेतीबाड़ी के हाल से लेकर दुआ-सलाम के बाद कहा कि प्रदेश में केवल तीन पार्टियां हैं। कांग्रेस, भाजपा और इनेलो, अन्य कुछ नहीं। सीनियर चौटाला ने कहा कि इनेलो के विरोधी तो मुझे जेल पहुंचाने के बाद कहते थे कि अब इनेलो खत्म हो जाएगी मगर आप लोगों ने पहले से अधिक इनेलो को मजबूत करके रखा, जिसे आज भी मैं देख रहा हूं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी से हर वर्ग दुखी और परेशान है। इनका विकल्प केवल आपके सामने है और वह इनेलो है। हमें संगठन को मजबूत करना है। मिलकर जनसंघर्ष का आन्दोलन चलाना है। ताउ देवीलाल ने इनेलो रूपी जो पौधा लगाया था, जब वह फल देने लगा तो लुटेरा वर्ग उसे फल तोड़ ले गया। उन्होंने कहा कि इनेलो इस बार चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करने से पहले अपने किए वायदों को लेकर जनता को साफ कर देगी कि जो घोषणा पहले हुई और उस पर काम नहीं हुआ तो इनेलो सरकार बनने पर उन पर सबसे पहले काम होगा।
दूसरी पार्टियों पर सियासी वार करते हुए उन्होंने कहा कि कुछ लोग एक परिवार एक रोजगार की बात कहते हैं, दूसरे युवक क्या करेंगे। इनेलो सरकार बनने पर हर युवा को रोजगार दिया जाएगा। मैंने 3206 लोगों को रोजगार दिया, जिनका परमोशन भी हो गया मगर मैं जेल में हूं। अब सरकार बनने पर सभी युवाओं को रोजगार दूंगा, चाहे बाद में मुझे फांसी पर चढ़ा दिया जाए।
बैठक में ये रहे शामिल :
बैठक में महिला प्रधान कमला शर्मा, रेवाड़ी हलका प्रधान राजबीर कालुवास, बावल हलका प्रधान रामकिशन छिल्लर, कोसली हलका प्रधान धर्मबीर यादव, एससी सेल संयोजक जगदीश प्रसाद डहीनवाल, युवा जिला प्रधान सरजीत महलावत, वरिष्ठ नेता सम्पत राम डहनवाल ,प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट रजवन्त डहीनवाल, शहरी प्रधान वरूण गाँधी, किसान सेल संयोजक सुमेर सिंह बनिपुर, रेवाड़ी, श्रमिक प्रकोष्ठ संयोजक सतपाल यादव बिठवाना, टपरीवास सेल संयोजक राजकुमार योगी, बीसी सेल संयोजक सूबे सिंह प्रजापत, कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक बी डी यादव, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेन्द्र देशवाल, किसान सेल प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद शर्मा बावल, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ संयोजक बाबूलाल यादव, खेल प्रकोष्ठ संयोजक पवन यादव, युवा प्रधान जस्सूराव मीरपुर, बावल युवा प्रधान नीरज डहनवाल, कोसली युवा प्रधान संजय पहलवान, आईएसओ प्रधान हितेश बेनीवाल,युवा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट सतीश यादव मीरपुर,महेश शेखपुर, श्योदान सैनी, गंगादीन गुजर, नरेश बोहरा, मीरसिंह पूर्व सरपंच, करतार सिंह सरपंच, डॉ बलकार सिंह, भूप सिंह भाकली, गोकल कारोली, सुखिनन्द सुठानी,जसवंतसिंह शाहपुर, रामपत झाबुआ, सुरेन्द्र मोरिया, गौरव सैनी, कैलाश सैनी, सुमन सिंह, सत्यनारायण नम्बरदार, पुरषोतम सोनी, ओमप्रकाश गोठड़ा, डॉ सन्नी डहनवाल, अंशुल अग्रवाल, बंटी दुआ सहित की अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments