नूंह के सचिवालय में नम्बरदार सम्मेलन आयोजित


धनेश विद्यार्थी, नूंह। उपायुक्त पंकज के निर्देशानुसार तहसीलदार कंवल सिंह यादव की अध्यक्षता में शनिवार को नूंह के सचिवालय सभागार में नंबरदार सम्मलेन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता तहसीलदार कंवल सिंह ने की।
इस मौके पर उन्होंने नम्बरदारों से अपील की कि वे अपने गांव की हर छोटी-बड़ी घटना की रिपोर्ट जिला प्रशासन को दें तथा प्रशासन को अपना पूरा सहयोग दें। यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा नंबरदारों की दिए जाने वाले सभी सुविधाएं उन्हें मुहिया कराई जा रही है। उन्होंने नंबरदारों को संबोधित करते हुए कहा कि जो भी उनके द्वारा रखी गई मांगों को उपायुक्त महोदय से मिलकर जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि नंबरदारों के लिए जिला सचिवालय में अलग से एक कमरा दिया जाएगा और तहसील में आने वाले प्रत्येक नंबरदार का मान-सम्मान किया जाएगा। उन्होंने नूंह ब्लॉक के नंबरदारो से कहा कि आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने सभी नंबरदारों से कहा कि उनके लिए जिला सचिवालय में आने पर कोई पार्किग नही ली जाएगी उनके लिए पर्किंग फ्री कराई जाएगी और हरियाणा सरकार की ओर से दी जाने वाली आयुष्मान भारत योजना,मोबाईल की सुविधा का लाभ भी जल्द ही दिलाने की कोशिश की जाएगी।
इस मौके पर नंबरदार ऐसोसियन के सदस्य सुरेन्द्र बरोटा ने तहसीलदार को गांव में आने वाली परेेशानियों के बारे में अवगत कराया और कहा कि गांव कुछ लोग है जो आबियाना जमा कराने में आना-कानी करते है। उन्होंने कहा कि सभी नंबरदारों को सरकार की हर सुविधा मुहिया कराई जा रही है इसलिए वे सरकार के एहसान बंद है। इस मौके पर नंबरदार जिला ऐसोसियन के प्रधान दिनेश नागपाल, कृष्ण नंबरदार, यूनिय, जाकिर, हेमराज, आसू, फकरु, नौशाद सहित ब्लॉक के सभी नंबरदार मौजूद रहे। 

     फोटो: नम्बरदार सम्मेलन में मंचासीन तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित नंबरदारगण।

Post a Comment

0 Comments