राजसमन्द: आमेट: पवन वैष्णव: स्थानीय बार एसोसिएशन आमेट द्वारा पुलिस थाना स्टाफ हेड कांस्टेबल गिरधारी सिंह मदन लाल ,लालाराम,श्रवण लाल जगदीश चंद्र , विजय सिंह ,साथी कांस्टेबल रामेश्वरलाल , ईश्वर सिंह के विरुद्ध जारी न्यायिक बहिष्कार के तहत आज न्यायालय परिसर आमेट में अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौड़ के नेतृत्व में सभी अधिवक्ता गण ने धरना देकर अपनी मांगों को पूरा करने बाबत प्रदर्शन किया, इस दौरान पक्षकारों ने भी अधिवक्तागण की मांगों का समर्थन किया और धरने में शामिल हुए।
इस दौरान संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने थाना व सरदारगढ़ चौकी में तैनात पुलिसकर्मीयो की कार्यशैली के बारे में गंभीर खुलासे किए, इस दौरान अधिवक्ता किशन लाल शर्मा, प्रह्लाद सिंह चुंडावत, समुंदर सिंह चुंडावत, शराफत हुसैन फौजदार, प्रमोद लक्षकार, डालचंद जाट, भानु कुमार सोनी, प्रभु प्रकाश सिंह पवार, धर्मेश शर्मा, मोहम्मद नूरशेख, वीरेंद्र सिंह चूण्डावत, संदीप वैष्णव, विनोद मेवाड़ा, प्रफुल्ल शर्मा, सत्यनारायण व्यास, विकास शर्मा, भुवनेश आगाल आदि मौजूद रहे।
इस दौरान संक्षिप्त सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने थाना व सरदारगढ़ चौकी में तैनात पुलिसकर्मीयो की कार्यशैली के बारे में गंभीर खुलासे किए, इस दौरान अधिवक्ता किशन लाल शर्मा, प्रह्लाद सिंह चुंडावत, समुंदर सिंह चुंडावत, शराफत हुसैन फौजदार, प्रमोद लक्षकार, डालचंद जाट, भानु कुमार सोनी, प्रभु प्रकाश सिंह पवार, धर्मेश शर्मा, मोहम्मद नूरशेख, वीरेंद्र सिंह चूण्डावत, संदीप वैष्णव, विनोद मेवाड़ा, प्रफुल्ल शर्मा, सत्यनारायण व्यास, विकास शर्मा, भुवनेश आगाल आदि मौजूद रहे।
0 Comments