रेवाड़ी फोटो : रक्तदाताओं का उत्साह बढाते स्वामी शरणानन्द।
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
श्रीकृष्ण राजकीय महाविद्यालय कंवाली में रोटरी क्लब आफ रेवाड़ी, जिला रैडक्रास सोसायटी और एकता परिवार ट्रस्ट कंवाली ने संयुक्त तौर पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर लगाया। इसका शुभारम्भ दड़ौली स्थित भगवत भक्ति आश्रम के महंत स्वामी शरणानंद ने किया। इस मौके पर रोटरी क्लब रेवाड़ी से डा. अरूण गुप्ता अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। उधर रैडक्रास की ओर से डा. नीतू और उनकी सहायक टीम, एकता परिवार कंवाली की ओर से डा. मुरारीलाल, कैप्टन हरलाल सिंह सरपंच कंवाली, डा. विजय शर्मा व प्रदीप कुमार मौजूद रहे। शिविर के मुख्य आयोजक सचिव डा. वीरपाल थे।
इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. परमभूषण आर्य ने रक्तदान के महत्व को लेकर कहा कि परमात्मा ने मनुष्य के शरीर में ही ऐसी मशीन बनाई है, जो रक्त पैदा करती है। खून दान से बड़ा कोई दान नहीं होता और मानव खून का कोई विकल्प नहीं। उधर मुख्य अतिथि स्वामी शरणानन्द ने युवाओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि रक्तदान जरूरतमंद व्यक्ति को दिया गया एक अनमोल तोहफा है, जोकि अतुलनीय है। इस मौके पर डा. अरूण गुप्ता, डा. नीतू, डा. अन्नू, वेदप्रकाश, विकास कुमार और सरपंच कैप्टन हरलाल ने भी रक्तदाताओं का उत्साह वर्धन करते हुए रक्तदान को परोपकार का कार्य बताया। शिविर में कंवाली कालेज के अधिकांश शिक्षण स्टाफ एवं युवा छात्रों ने रक्तदान में हिस्सा लिया।
0 Comments