श्रीओम
12 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल करें बूढ़पुर के बुस्टिंग स्टेशन का उदघाटन वर्ना.....
पहली फरवरी से बुस्टिंग स्टेशन स्थल पर सांकेतिक धरना दिए जाने की सांकेतिक धमकी
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
पूववर्ती मनोहर सरकार में लोक निर्माण मंत्री रहे राव नरबीर सिंह के पैतृक गांव बूढ़पुर से संबंधि दो अहम घोषणाएं, जिनका संबंध मुख्यमंत्री मनोहर लाल से है, को जल्द पूरा कराने के लिए बुढपुर हाउस के करीबी माने जाने वाले डा. विराटवीर यादव और हरेन्द्र यादव सरकार, प्रशासन और भाजपा संगठन के सामने आ खड़े हुए हैं। इनका आरोप है कि राजनीति का दंश इन विकासात्मक योजनाओं को डस रहा है जिसकी वजह से गांव बूढपुर के विकास को ग्रहण लगता जा रहा है।
इस मामले पर वरिष्ठ चिकित्सक विराट वीर यादव ने अपने पैतृक गांव की विकास के मामले में अनदेखी को लेकर सरकार, जिला प्रशासन और भाजपा संगठन को आड़े हाथ लेते हुए डीसी और एडीसी तक को लपेटे में ले लिया है। उनका आरोप है कि पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह ने तो अपनी कलम से रामपुरा को जाने वाली सड़क की दशा सुधारी मगर अब गांव बूढपुर के विकास को लेकर कोई भी संजीदगी नहीं दिखा रहा। वे इस मामले में मुस्कराहट भरे लहजे में यह कहने से नहीं चूक रहे कि आखिर अनदेखी कौन कर रहा, यह मीडिया भी खुद महसूस करे। मनोहर-वन सरकार में जनस्वास्थ्य मंत्री रहे तथा अब सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल के भी इस मामले में इस गांव की मदद नहीं करने पर भी वे सवाल उठा रहे हैं।
यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुए डा. विराटवीर यादव, हरेंद्र यादव, प्रदेशाध्यक्ष हरियाणा ग्रामीण उत्थान ने भी अपनी बात रखी। इस मौके पर जिला पार्षद धर्मेंद्र खटाना भी मौजूद रहे।
डा. यादव ने मनोहर सरकार -टू में 30 गांवों में व्यायामशालाओं का निर्माण होने के बावजूद इनका उदघाटन नहीं कराए जाने, बुढपुर और लाखनौर गांव के लिए ग्राम सचिवालय के कागजों में बनने तथा बूढपुर समेत आस-पास के 20 गांवों की पेयजल की समस्या दूर करने के लिए स्थापित किए गए बूडपुर बुस्टिंग स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद इसका उदघाटन नहीं किए जाने का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि एक माह पूर्व उपायुक्त को उन्होंने इस मामले पर एक ज्ञापन भी सौंपा था मगर अब तक क्या हुआ, हमें कोई जानकारी नहीं दी गई। उधर वीरवार को हमने एडीसी को एक अन्य ज्ञापन देकर उनसे इस मामले में दखल देने की गुहार लगाई मगर उन्होंने कहा कि उन्हें इस मामले की अभी तक कोई जानकारी नहीं।
उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गढी बोलनी रोड पर लाइटें लगने पर लोग भाजपा जिलाध्यक्ष को बधाई देने तक पहुंच जाते हैं जबकि उस वक्त तक इनको बिजली कनेक्शन से भी नहीं जोड़ा गया था और बाद में पार्टी संगठन इसका सारा श्रेय ले लेता मगर जो विकास के कामों की घोषणा खुद मुख्यमंत्री की, उनको पूरा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई जा रही। मुख्यमंत्री की घोषणाएं शिलान्यास के बाद अब उदघाटन को तरस रही हैं। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को मुख्यमंत्री मनोहर लाल रेवाड़ी आ रहे हैं, ऐसे में मुख्यमंत्री उस दिन बूढपुर के बुस्टिंग स्टेशन का उदघाटन करके जाए क्योंकि इसका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और इसमें पानी भी आना शुरू हो गया है। अगर ऐसा नहीं होता है तो जनवरी के अंत तक ग्रामीण इंतजार करेंगे तथा पहली फरवरी को बुस्टिंग स्टेशन वाली जगह पर बूढपुर के अलावा आस-पास की पंचायतों के लोग, पंच, सरपंच, जिला पार्षद धरने पर बैठ जाएंगे।
डा. यादव ने कहा कि हमने प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री मनोहर लाल से इस मामले पर मुलाकात के लिए समय मांगा है। उनके अनुसार मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2016 मे 51 लाख रुपए बुढ़पुर गांव के विकास कार्यों के लिए दिए, जिनमें से आज तक मात्र 11 लाख ही खर्च हो पाए जबकि 40 लाख रूपए अधिकारियों ने खर्च ही नहीं किए, जोकि शासन और प्रशासन के तालमेल पर सवाल उठाता है। यह 40 लाख रूपया एक्शन पंचायतीराज के पास रखा हुआ है।
फोटो 2 : रेवाड़ी में अपने निवास पर पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते डा. विराटवीर यादव एवं मौजूद अन्य। -------------------
बाॅक्स
मुख्यमंत्री 11-12 को रेवाड़ी में रहेंगे
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल शनिवार 11 जनवरी की शाम को रेवाड़ी पहुंचेंगे। उपायुक्त यशेंद्र के मुताबिक राष्ट्रीय युवा दिवस पर रेवाड़ी में आयोजित राज्यस्तरीय युवा मैराथन को मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह 7 बजे सचिवालय के पास बावल रोड स्थित इंडियन आयल चैक हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे। उसके बाद उनका किशन लाल पब्लिक कालेज में दोपहर पूर्व आयोजित राष्ट्रीय युवा दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होकर युवाओं को संबांधित करने का कार्यक्रम निर्धारित है।
-------------------
0 Comments