बीसीएमओ डॉक्टर अधीनस्थ महिला डॉक्टर के साथ फ्लैट में मिले, पत्नी ने दोनों को जड़े चांटे ।

बीसीएमओ अपने अधीनस्थ महिला डॉक्टर के साथ फ्लैट में मिले, बीसीएमओ की डॉक्टर पत्नी ने दोनों को जड़े चांटे ।
राजस्थान में झुंझुनूं जिले के मलसीसर बीसीएमओ डॉक्टर राहुल अपने अधीनस्थ महिला डॉक्टर के साथ जयपुर के एक फ्लैट में मिले, बीसीएमओ की नाराज डॉक्टर पत्नी प्रियंका बुरडक परिजनों के साथ फ्लैट में पहुँच कर दोनों को जड़े चांटे । हंगामा कर वीडियो किया वारयल । प्राप्त जानकारी के अनुसार मलसीसर बीसीएमओ राहुल सुमन मकर संक्रांति को जयपुर स्थित फ्लैट में झुंझुनूं की अधीनस्थ महिला डॉक्टर के साथ थे। प्राम्भिक तौर पर यह पति पत्नी के बीच अन्य महिला के कारण विवाद नजर आ रहा है । साथ ही बीसीएमओ की डॉक्टर पत्नी प्रियंका ने खुद हंगामें का वीडियो डॉक्टर्स ग्रुप में वारयल किया है । इसके बाद तेजी से वीडियो वारयल होता जा रहा है । वीडियो मकर सक्रांति का बताया जा रहा है । हालांकि ajeybharat.com इस वीडियो की किसी भी तरह पुष्टि नही कर रहा  । आपको बता दे कि पति पत्नी व अन्य महिला डॉक्टर तीनो की झुंझुनूं जिले में ही है नियुक्ति ।
जिले के मलसीसर के डॉ. बीसीएमओ राहुल सुमन का एक महिला डॉक्टर के साथ का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो जयपुर स्थित एक फ्लैट का बताया जा रहा है, जो मकर सक्रांति पर बनाया गया है। इसमें बीसीएमओ एक अन्य महिला डॉक्टर के साथ दिखाई दे रहे हैं। फ्लैट में बीसीएमओ की पत्नी अपने परिजनों के साथ पहुंचती है और हंगामा खड़ा कर देती है।
दोनों को खूब खरी खोटी सुनाई व हाथापाई करती नज़र आ रही है वीडियो में बीसीएमओ और महिला डॉक्टर के चांटे भी मारती है। इस दौरान पूरी घटना को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया। बीसीएमओ की डॉक्टर पत्नी के साथ जो परिजन है वो भी वारयल वीडियो में डॉक्टर राहुल सुमन के साथ हाथापाई करते नजर आ रहे हैं । 

इनका ये कहना है :- बदनाम करने का आरोप
दैनिक भास्कर की खबर के मुताबिक मलसीसर के बीसीएमओ डॉ. राहुल सुमन का कहना है कि उन्होंने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है। उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। वहीं, इस मामले में झुंझुनूं सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने बताया कि डॉ. राहुल सुमन और महिला डॉक्टर की ओर से अभी लिखित शिकायत नहीं दी गई है। डाक्टर्स के ग्रुप में यह वीडियो आया है। उच्चाधिकारियों को अवगत करवा दिया गया है। नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments