बार एसोसिएशन ने पुलिस चौकी पर लगाये गंभीर आरोप


पवन वैष्णव:आमेट न्यूज़ 17 जनवरी : आमेट बार एसोसिएशन की  बैठक बार भवन में हुई एसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि सरदारगढ़ चौकी हेड कांस्टेबल गिरधारी सिंह, वही आमेट थाना के हेड कांस्टेबल जगदीश चंद्र कुमावत, विजय सिंह ,लालाराम, सरवन कुमार, ड्राइवर ईश्वर सिंह, के विरुद्ध सभी अधिवक्ताओं ने विरोध करते हुए आरोप लगाया कि अपने चाहते अधिवक्ता के मार्फत बड़े-बड़े संगीत अपराधों में सांठगांठ कर मुकदमे दर्ज नहीं कर केवल खानापूर्ति करते हुए नाजायज लाभ लेने के आरोप लगाएं वहीं आमेट थाने में गत 1 वर्ष में सभी प्रकृति के आईपीसी एक्ट 151 की कार्यवाही सहित दर्ज कुल 300 मुकदमों  में से करीब 2 सौ से अधिक मुकदमे व कार्रवाई पुलिस या सांठगांठ के चलते पुलिस के जांच अधिकारियों ने पक्षकार दलाली करते हुए अधिवक्ता विशेष को इंगित कर एक ही वकील को दिलाते हुए जमकर दलाली के रूप में भ्रष्टाचार किया गया तथा अन्य अधिवक्ता एवं उनके पक्षकारों के कार्रवाइयों में शिथिलता बरते हुए अन्याय करने का भी दावा किया यहां तक कि कहीं पक्षकारों पर दबाव डलवा कर पुलिस वालों ने वकील तक चेंज करवा दिए ताकि पुलिस का कच्चा चिट्ठा ना खुले इस प्रकार पुलिस के जांच अधिकारियों ने पक्षकारों से जो रकम हड़पी और भ्रष्टाचार किया उसको दबाने के लिए आशय हैं एक ही वकील मुकदमा दिलवाए  जाते रहे इस दौरान सभी सदस्य थाना स्टाफ को हटाने को लेकर मांग उठाई और दोषी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच करते हुए उनके मोबाइल की कॉल डिटेल की जांच करवाई जाने पिछले साल दर्ज मुकदमों के बयानों के आधार पर जवाबदेही तय करना है उनके संबंध में जांच कराने हेतु लिखा जाना तय किया गया है पुलिस अधीक्षक एवं महा निरीक्षक पुलिस के समक्ष उपस्थित होकर प्रस्तुत करना तय किया वहीं जिला राजसमंद के समस्त बार एसोसिएशन से इस हेतु सहयोग देने की अपील की 

चौकी सरदारगढ़ व थाना आमेट स्टाफ के द्वारा जिस एडवोकेट को विशेषकर  इस संबंध में निष्पक्ष जांच का मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने व जांच के विचाराधीन होने के दौरान उन्हें निलंबित करने की भी मांग की व इस दौरान जब तक उचित कार्रवाई ना हो तब तक न्यायिक कार्यों में भाग नहीं लेंगे वही इस संबंध में आला पुलिस अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज करवा कर सभी उच्च न्यायिक अधिकारियों से भी मुलाकात करने का प्रस्ताव लिया इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता किशन लाल शर्मा ,पहला सिंह चुंडावत ,धर्मेश शर्मा, समंदर सिंह चुंडावत, डालचंद जाट, प्रमोद लक्षकार ,शराफत हुसैन,  भानु कुमार सोनी ,मोहम्मद नूर शेख, प्रभु प्रकाश सिंह ,मनोहर लाल खटीक, वीरेंद्र सिंह चुंडावत, भुवनेश अगाल, विनोद मेवाड़ा, प्रफुल्ल शर्मा, सत्यनारायण व्यास आदि मौजूद थे

Post a Comment

0 Comments