पुलिस अधीक्षक के नाम सौंपा ज्ञापन कार्यवाही की मांग
दमोह 30 जनवरी: कांग्रेस के पदाधिकारियों पर गुंडा टेक्स वसुलने का आरोप लगाते हुये रेत व्यापारियों ने एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक दमोह विवेक कुमार सिंह से कार्यवाही की मांग की है। भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया के नेतृत्व में काफी बडी संख्या में रेत व्यवसायियों ने लिखित शिकायत जिला कांग्रेस पदाधिकारी शालिनी सिंह,गोविंद सिंह अभाना वाले,मूसा कंट्रक्शन कंपनी के प्रोपाईटर जुबेर एवं साथियों पर गुंडा टेक्स वसुलने का खुला आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वह शासन,प्रशासन के नियमो के तहत अपना व्यवसाय करते हैं जिसका टेक्स रायल्टी भी नियमानुसार प्रदान करते हैं परन्तु जैसे ही वह दमोह की सीमा में प्रवेश करते हैं उनके वाहन चालकों से मारपीट के साथ पांच हजार रूपये प्रति चक्कर वसुला जा रहा है। शिकायत के साथ वसुलीकर्ताओं के फोटो एवं साक्ष्यों को भी संलग्न किया गया है।
ज्ञापन सौपने वालों में इन्द्रपाल सिंह,नीलेश राय,संजय राय,अमित चैरहा,शुभम पांडे,तरूण जैन,दीपक जैन,अनिल सोनी,दीपक लोधी,देवाशीष हजारी,संकल्प मिश्रा,पुष्पेन्द्र पटेल,सुनील अग्रवाल,हेप्पी अग्रवाल,अमित कुशवाहा,मनी लखा,वीरेन्द्र बुंदेला,उदयभान ठाकुर,हुकुम यादव,राम स्वरूप यादव,शिवम दुबे,दीपक सोनी,आनंद प्यासी,राजेश चैहरा,धु्रव लोधी एवं पंकज मिश्रा सहित काफी बडी संख्या में रेत व्यवसाय से जुडे लोगों की उपस्थिति रही
रजत दास वैष्णव की रिपोर्ट
दमोह 30 जनवरी: कांग्रेस के पदाधिकारियों पर गुंडा टेक्स वसुलने का आरोप लगाते हुये रेत व्यापारियों ने एकत्रित होकर पुलिस अधीक्षक दमोह विवेक कुमार सिंह से कार्यवाही की मांग की है। भाजपा नेता सिद्धार्थ मलैया के नेतृत्व में काफी बडी संख्या में रेत व्यवसायियों ने लिखित शिकायत जिला कांग्रेस पदाधिकारी शालिनी सिंह,गोविंद सिंह अभाना वाले,मूसा कंट्रक्शन कंपनी के प्रोपाईटर जुबेर एवं साथियों पर गुंडा टेक्स वसुलने का खुला आरोप लगाया है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि वह शासन,प्रशासन के नियमो के तहत अपना व्यवसाय करते हैं जिसका टेक्स रायल्टी भी नियमानुसार प्रदान करते हैं परन्तु जैसे ही वह दमोह की सीमा में प्रवेश करते हैं उनके वाहन चालकों से मारपीट के साथ पांच हजार रूपये प्रति चक्कर वसुला जा रहा है। शिकायत के साथ वसुलीकर्ताओं के फोटो एवं साक्ष्यों को भी संलग्न किया गया है।
ज्ञापन सौपने वालों में इन्द्रपाल सिंह,नीलेश राय,संजय राय,अमित चैरहा,शुभम पांडे,तरूण जैन,दीपक जैन,अनिल सोनी,दीपक लोधी,देवाशीष हजारी,संकल्प मिश्रा,पुष्पेन्द्र पटेल,सुनील अग्रवाल,हेप्पी अग्रवाल,अमित कुशवाहा,मनी लखा,वीरेन्द्र बुंदेला,उदयभान ठाकुर,हुकुम यादव,राम स्वरूप यादव,शिवम दुबे,दीपक सोनी,आनंद प्यासी,राजेश चैहरा,धु्रव लोधी एवं पंकज मिश्रा सहित काफी बडी संख्या में रेत व्यवसाय से जुडे लोगों की उपस्थिति रही
रजत दास वैष्णव की रिपोर्ट
0 Comments