राजकीय महाविद्यालय महेन्द्रगढ़ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ

महेन्द्रगढ़ : प्रमोद बेवल:


राजकीय महाविद्यालय महेन्द्रगढ़ में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डा. अशोक कुमार यादव व महाविद्यालय परिवार द्वारा विधिवत रूप से मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के स्वागत व मां सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण के साथ हुआ ।

विज्ञान प्रदर्शनी का निरीक्षण मुख्य अतिथि  सेवानिवृत एसोसिएट प्रोफेसर डा. रूपचन्द्र यादव ने किया । उन्होंने छात्रों द्वारा बनाए गए विभिन्न माडल व उनकी आज के संदर्भ में उपयोगिता पर गहन विचार-विमर्श किया । उन्होंने बताया कि विज्ञान आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा है । इसके बिना जीवन की कल्पना अधूरी है । उन्होंने छात्रों से कई अहम सवाल किए जिनका विद्यार्थियों ने सही व सटीक जवाब दिया। डा. यादव ने छात्रों के विभिन्न प्रयोगों के प्रदर्शन की सराहना की ।

प्रदर्शनी में कुल पांच विषयों के 25 माडल्स प्रदर्शित किए गए जिनमें क्रमशः वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी , जीव विज्ञान व भूगोल विषय से थे । निर्णायक मंडल में डा. विनोद कुमार यादव, डा. पीके यादव, डा. मक्खन सिंह, विजय यादव, अजयपाल ने अहम भूमिका निभाई ।

विज्ञान प्रदर्शनी के प्रभारी प्रो. जितेन्द्र कुमार ने बताया कि भौतिकी विज्ञान में कुल पांच माडल प्रदर्शित किए गए जिनमें  मोनिका एवं ज्योति के माडल को प्रथम स्थान, रसायन विज्ञान में कुल छः माडल प्रदर्शित किए गए जिनमें विक्रांत एवं गौरव के माडल को प्रथम स्थान, वनस्पति विज्ञान में कुल पांच माडल प्रदर्शित किए गए जिनमें योगिता एवं कुलदीप के माडल को प्रथम स्थान, जीव विज्ञान में कुल पांच माडल प्रदर्शित किए गए जिनमें आशा एवं छत्र सिंह के माडल को प्रथम स्थान व भूगोल में कुल चार माडल प्रदर्शित किए गए जिनमें अंकित एंव नितेश के माडल को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।

प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी पांच विषयों के माडल विश्वविद्यालय सत्र पर राजकीय महिला महाविद्यालय रेवाड़ी में 29 जनवरी को होने वाली विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया जाएगा । प्राचार्य ने मुख्य अतिथि व निर्णायक मण्डल का आभार जताया ।

Post a Comment

0 Comments