आवारा गोवंश को ट्रको में देखकर ग्रामीणों ने रोड किया जाम

Report By Ajay Kumar Vidyarthi:

डीग/ भरतपुर : आज डीग - भरतपुर मार्ग पर स्थित माढ़ेरा पुलिस चौकी के पास से करीब 20 गाड़ियों में भरकर भारी संख्या में गोवंश को ले जाया जा रहा था ।


जिसकी सूचना ग्रामीणो को लगते ही ग्रामीणों ने उन वाहनो को  पकड़ लिया और विवाद हो गया पकडे गऐ वाहनो के चालक वाहनो को रोड़ पर ही खड़ा करके भाग गए । इसके कारण भरतपुर मार्ग पर 1 किलोमीटर से भी लंबा जाम लग गया ।

सूचना पर डीगथाना अधिकारी गणपत लाल  पुलिस जाब्ते के साथ पहुंच गए पुलिस के समझने के बाद भी जाम नहीं खुला तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुक लाल मीणा व सीओ अनिल कुमार मीणा मौके पर पहुंच गऐ और लोगों की समझाइश की जिस पर मामला शांत हुआ ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जनूथर गांव के ग्रामीण लोग आवारा गोवंश को दूसरे क्षेत्र में छोड़ने आए थे जिसको लेकर लोगों के बीच आपसी विवाद हो गया और यातायात भी ठप हो गया बाद में पुलिस  प्रशासन ने मामला शांत कराया और गोवंश को अन्य गौशालाओं में शिफ्ट करवाया।

Post a Comment

0 Comments