जजपा के सदस्य बने और भाई दुष्यंत चौटाला के हाथो को मजबूत बनाये:अरुण सैनी

ईश्वर ठाकरान ने कांग्रेस छोड़ के जजपा जॉइन की

गुरुग्राम :जिला अध्यक्ष सूबे सिंह बोहरा और हल्का अध्यक्ष रविन्द्र कटारिया व नरेश शेरावत हल्का अध्यक्ष गुरुग्राम पिछड़ा वर्ग अरुण सैनी हल्का उपाध्यक्ष अमित सैन सहित जजपा के सदस्यता अभियान के दौरान ईश्वर ठाकरान ने कांग्रेस छोड़ के जजपा में दुष्यंत चौटाला की नीतियों में आस्था जताते हुए जजपा जॉइन की।

इस अवसर पर जजपा सदस्यता अभियान के तहत एक मीटिंग में रविन्द्र कटारिया हल्का अध्यक्ष गुरुग्राम जजपा ने लोगो से अधिक से अधिक सदस्य बनने का आह्वाहन किया, अरुण सैनी ने बताया की पिछले काफी दिनों से उन्हें जिला स्टार पर सदस्यता अभियान को चला रखा है जिस किसी को जजपा की सदस्यता लेनी हो वो उनसे मोबाइल नंबर 9250932601 पर संपर्क करे और भाई दुष्यंत चौटाला के हाथो को मजबूत बनाये, उन्होंने ईश्वर ठाकरान को जजपा में अपनी निष्ठा जताने के लिए धन्यवाद् किया.

Post a Comment

0 Comments