पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया केस में जारी किया नया डेथ वारंट अब 1 फरवरी को होगी चारों दोषियों को फांसी
अब निर्भया के दोषियों को 1 फरवरी को फांसी, निर्भया की माँ बोली- तारीख पर तारीख.. मुजरिम यही चाहते है ।नई दिल्ली- निर्भया के दोषियों के लिए फांसी की नयी तारीख का ऐलान कर दिया गया है। अब 1 फरवरी को फांसी की नयी तारीख तय की गयी है। 1 फरवरी को सुबह 6 बजे निर्भया के चारो दोषियों को फांसी दी जायेगी। कुछ देर पहले ही निर्भया के दोषियों का डेथ वारंट पटियाला हाउस ने जारी किया है।
ज्ञात रहे कि पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाने की तारीख तय की थी. लेकिन इसके बाद दोषी मुकेश सिंह कोर्ट पहुंच गया ।दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मुकेश की जिस याचिका पर 22 जनवरी की फांसी पर स्टे लगाया था। उस पर अपना सबसे बड़ा फैसला दे दिया है। इससे पहले तिहाड़ जेल के अधिकारियों ने शुक्रवार को कोर्ट में दोषियों के खिलाफ मौत की सजा पर फिर से डेथ वॉरंट जारी करने की अपील की थी।
पटियाला हाउस कोर्ट ने निर्भया के दोषियों को 1 फरवरी को फांसी देने का डेथ वारंट जारी कर दिया है। चारों दोषियों को सुबह 6 बजे तिहाड़ जेल में फांसी के तख्ते पर लटकाया जाएगा। अडिशनल सेशन जज जस्टिस सतीश कुमार अरोड़ा ने जेल प्रशासन से कहा कि वह अदालत को शाम 4.30 बजे तक यह बताएं कि निर्भया मामले के चार दोषियों में से एक मुकेश कुमार सिंह को यह सूचित किया गया है या नहीं कि राष्ट्रपति ने उसकी दया याचिका अस्वीकार कर दी है।
0 Comments