आबकारी टीम ने की कार्यवाही, बोटल पर महँगे ब्राण्ड के ढक्कन लगा कर बेची जा रही थी शराब

जयपुर आबकारी विभाग टीम ने की बड़ी कार्यवाही

जयपुर : हरियाणा और राजस्थान मिक्स शराब बेचकर कमा रहे थे मुनाफा । सस्ती शराब को महंगे दामों में बेचने का चल रहा कारोबार,आबकारी विभाग की सरनाडूंगर में कार्रवाई,हरियाणा निर्मित शराब को रि-पैकिंग कर बेचने का भंडाफोड़,जिला आबकारी अधिकारी सुनील भाटी के नेतृत्व में कार्रवाई । दो लाख से ज्यादा की अवैध शराब की गई जब्त,अंग्रेजी शराब के 428 पव्वे, 72 बोतल व्हिस्की, 1200 खाली बोतल,400 खाली पव्वे, करीब 6 हजार खाली ढक्कन और अलग-अलग ब्रांड के करीब 6 हजार खाली रैपर बरामद । सरना डूंगर इलाके में अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी
आबकारी विभाग ने एक मकान पर मारा छापा
छापा के दौरान लाखों रुपए की भारी मात्रा में विभिन्न ब्राण्ड की अवैध शराब बरामद । मोके से विभिन्न ब्राण्ड के रैपर, ढक्कन, शराब भरने के सामान बरामद । महँगे ब्राण्ड के ढक्कन बोटल में लगाकर शराब का किया जा रहा था बेचान
विभाग ने शराब ज़ब्त करते हुए मकान को किया सील
मोके से के कई जनों को लिया राउंडअप

Post a Comment

0 Comments