दिल्ली-निर्भया की माँ ने आम जन से सोशल मीडिया के थ्रू की अपील, आप भी देखे अपील की वीडियो

निर्भया केस में आरोपियों को सजा दिलवाने के लिये आम जन से की है अपील ।

नई दिल्ली- निर्भया केस में आरोपियों को सजा दिलवाने के लिये एक माँ ने आम जन से की अपील । निर्भया की माँ आशा देवी ने चारों आरोपियों को फाँसी दिलवाने में एक साथ खड़े होकर मदद करने की अपील की है ।


ये कहाँ निर्भया की माँ आशा देवी ने :- "में निर्भया की मम्मी वीडियो के माध्यम से आप लोगो से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट करती हूँ कि अब हमें नही लगता है कि निर्भया की इंसाफ मिलेगा । आप लोगो से रिक्वेस्ट है कि अब आपके साथ के जरूरत है, एक होने की जरूरत है कि अब क्राइम जीत रहा है मुजरिम, विक्टम हार रहा है । ख़ास कर हमारे जो मानव अधिकार है जितने सिनियरो की महिलाएं है उनके लिये खड़ी हो गई है तो में आप लोगो से रिक्वेस्ट करती हूं कि एक बच्ची को न्याय दिलाने के लिए देश की बच्चियों को बचाने के लीये आप लोग खड़े होईये । मेरा सब से निवदेन है कि सिर्फ निर्भया की बात नही है देश की हजारों बच्चियों की बात है तो आप आवाज उठाये ओर हमारी मदद करिये की 1 फरवरी को चारों मुजरिमों को फाँसी मिले ।"

Post a Comment

0 Comments