बकायादार बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत, डिस्कॉम ने एमनेस्टी योजना का बढ़ाया दायरा

बकायादार बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत, जयपुर डिस्कॉम ने एमनेस्टी योजना का बढ़ाया दायरा 

जयपुर: बकाया बिजली बिल के चलते कनेक्शन कटने की पीड़ा झेल रहे उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत की खबर है. ऐसे सभी उपभोक्ता बगैर ब्याज और पेनल्टी जमा कराए सिर्फ मूल रकम देकर बिजली कनेक्शन शुरू करवा सकते हैं. इसके लिए जयपुर डिस्कॉम ने एमनेस्टी योजना का दायरा बढ़ाया है. दरअसल, अभी तक एमनेस्टी योजना में उन्हीं कटे हुए कनेक्शनों को शामिल किया गया था, जो 1 अप्रैल 2007 से पहले डिस्कनेक्शन हुए है. लेकिन अब डिस्कॉम प्रशासन ने घरेलू और अघरेलू श्रेणी के लिए यह बाध्यता भी समाप्त कर दी है. 
- बिजली कनेक्शन कटने की पीड़ा झेल रहे उपभोक्ता के लिए बड़ी राहत
- जयपुर डिस्कॉम ने एमनेस्टी योजना का पहली बार बढ़ाया ऐसा दायरा
- जिसमें घरेलू और अघरेलू श्रेणी के सभी उपभोक्ता ले सकेंगे फायदा
- अभी तक  1 अप्रैल 2007 से पहले के डिस्कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं को मिल रहा था फायदा
- लेकिन डिस्कॉम प्रशासन ने उपभोक्ताओं को राहत देते हुए इस समय सीमा की बाध्यता को किया समाप्त
- यानी अब 31 मार्च 2019 से पहले के कटे हुए सभी कनेक्शन वाले उपभोक्ता बगैर ब्याज और पैनल्टी जमा कराए मूल रकम देकर कनेक्शन शुरू करवा सकते है
- इसके साथ ही उपभोक्ताओं के लिए योजना की समयावधि भी दो माह के लिए बढ़ाई गई है
- अब उपभोक्ता 31 मार्च 2020 तक योजना का फायदा उठा सकेंगे
- इसके अलावा स्वैच्छिक भार वृद्धि घोषणा योजना की अवधि भी दो माह यानी 31 मार्च 2020 तक बढ़ाई गई है

Post a Comment

0 Comments