चिड़ावा वाणिज्य कर विभाग का नए भवन में हुआ स्थानांतरण ।

स्थानांतरण कार्यक्रम में चिड़ावा वाणिज्य कर विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी तथा टेक्स बार पदाधिकारी व समस्त सदस्य मौजूद रहे । 
वाणिज्य कर विभाग चिड़ावा का नए भवन में हुआ स्थानांतरण ।
आज दिनांक 16 जनवरी 2020 को वाणिज्य कर भवन कार्यालय चिड़ावा का चौधरी कॉलोनी रविंद्र कॉलेज के पास स्थानांतरण हो गया । कार्यालय का उद्घाटन विभाग के उपायुक्त उमेश जालान व चिड़ावा टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत द्वारा किया गया।
स्थानांतरण कार्यक्रम में चिड़ावा वाणिज्य कर विभाग के समस्त अधिकारी व कर्मचारी तथा टेक्स बार पदाधिकारी व समस्त सदस्य मौजूद रहे । अपने उद्बोधन में उपायुक्त उमेश जालान द्वारा जीएसटी संबंधित सेमिनार का भी आयोजन किया गया तथा नए भवन के लोकार्पण में टेक्स अधिकारी श्रीमती संगीता एवं श्री नवजोत सिंह ने भी अपने उद्बोधन से संबोधित कर मेहमानों का धन्यवाद किया । ईसी कर्म में चिड़ावा टैक्स बार एसोसिएशन अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने वाणिज्य कर विभाग कार्यालय में टैक्स बार रूम की मांग करते हुए धन्यवाद प्रस्तुत किया ।


इस अवसर पर टैक्स अधिकारी महेंद्र सिंह, सीए सुशीलतुलस्यान, सीए राजकुमार अग्रवाल, जितेंद्र गाड़ोदिया, महेंद्र यादव, एड.संजयशर्मा, महीपाल यादव, गंगाधर सैनी, महेंद्र शर्मा, कुसुम चाहर, डॉ.प्रवीण,श्रीचंद, प्रशासनिक अधिकारी चंद्रप्रकाश धूपिया, एड.मुकेश खंडेलवाल,शिवकुमार जांगिड़, संदीप बिंवाल, अशोक शर्मा, पवन यादव, अशोक कुमारआदि उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments