स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिले

अजमेर :टीम अजेयभारत : निकटवर्ती ग्राम देवपुरा झोपड़ा में बुधवार को भामाशाह पदम जैन, ललित जैन, पीयूष जैन, नितेश जैन, हिमांशु जैन व आयुष जैन रामथला वालों की ओर से गांव के जरूरतमन्द बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर पाकर खुशी से बच्चों के चेहरे खिल उठे।


इस अवसर पर भामाशाह आयुष जैन ने उपस्थित लोगों से अपने बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने का आग्रह किया। शिक्षक दिनेश वैष्णव ने कहा कि इससे ठण्ड में बच्चों को काफी राहत मिलेगी और वो स्वस्थ एवं सुरक्षित रहकर अच्छी शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे। शिक्षक वैष्णव ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया।


इस दौरान भामाशाह पदम जैन, ललित जैन, पीयूष जैन, नितेश जैन, हिमांशु जैन, आयुष जैन, शिक्षक दिनेश वैष्णव, कृष्णा चौधरी, सरोज वैष्णव, प्रताप बागरिया, मीरा, राधा, चम्पा, घीसालाल, धनराज, हेमराज बागरिया, केदार बागरिया, रामनारायण बागरिया व निखिल जाट सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे।




Post a Comment

0 Comments