आखिर सरकारी नियमो को ताक पर रख कर कैसे बना एम्बिएंस मॉल ?

गुरुग्राम: रजोकरी वायु सेना के प्रतिबंधित दायरे में बना हुआ है अम्बिएंस मॉल, लीला होटल और टाउनशिप, 65 एकड़ जमीन पंचायत की, RTI एक्टिविस्ट हरिंदर ढींगरा ने किया दस्तावेजों के आधार पर प्रेस वार्ता कर खुलासा

इस माल को बनवाने में सरकारी सभी नियमो का उलंघ्घन किया गया है जैसे वायु सेना के प्रतिबंधित दायरे में 100 फुट से ऊँची दिवार नहीं बना सकते लेकिन यंहा 100 फुट से ऊँची भी बिल्डिंग बनी है,ग्राम पंचायत की जमीन पर टाउनशिप बनी जो की उच्च न्यायलय के आदेशों का उलंघन है




Post a Comment

0 Comments