पवन वैष्णव:आमेट न्यूज़ 10 जनवरी: आमेट नगर की आर्थिक जनगणना सी एस सी शुरू हुई जिसमें आमेट नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा ने मतगणना टीम को हरी झंडी देकर किया रवाना टीम सुपरवाइजर किशन लाल जाट ने बताया कि आमेट नगर को 46 ब्लॉकों में विभाजन कर 28 मेंबर की एक टीम बनाई जो डोर टू डोर हर घर में जाकर केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक जनगणना सी एस सी के अनुसार मतगणना करेंगे
मतगणना करने के बिंदु
1 हर घर के मेंबर्स कितने हैं उसकी जानकारी
2 घर में काम करने वाले मेंबर्स महिला पुरुष कितने हैं
3 काम करने वाले महिला पुरुष किस प्रकार का काम करते हैं
4 घर के मेंबर्स का कोई भी मेंबर सरकारी नौकरी या प्राइवेट जोन में कार्य करता हो तो उसके बारे में जानकारी
5 कमर्शियल के मकान या दुकान में काम करने वाले व्यक्तियों की जानकारी
0 Comments