दिल्ली-चंडीगढ़ और हरियाणा में बजता है भाई दीपेंद्र के नाम का डंका
फोटो : पूर्व सांसद दीपेंद्र हुडडा के जन्मदिन पर कम्बल वितरण
धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी।
रोहतक से पूर्व लोकसभा सांसद भाई दीपेन्द्र हुडडा के नाम का दिल्ली, चंडीगढ और हरियाणा में डंका बज रहा है क्योंकि उन्होंने गरीब और जरूरतमंद की सेवा का संकल्प लिया। हरियाणा प्रदेश का हर युवा भाई दीपेन्द्र के इस संकल्प को पूरा करने में कोई कोर-कसर बाकी नहीं छोड़ेगा।
पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के 42 वें जन्मदिन पर अहीरवाल के लंदन कहलाने वाले रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता महाबीर यादव मसानी ने गरीबों और जरूरतमंद लोगों को कम्बल बांटकर सामाजिक कार्याें की अपनी परम्परा को आगे बढ़ाया। उन्होंने सनसिटी स्थित कार्यालय पर पौधरोपण करने के बाद पूर्व सांसद के जन्मदिन की खुशी में केक काटा और इस मौके पर सैंकड़ों युवा कांग्रेस वर्करों की मौजूदगी में भाई दीपेंद्र जिन्दाबाद और भाई दीपू आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं, के जोरदार नारे लगे। इसके बाद रक्तदान करने के बाद महाराजा दक्ष प्रजापति चैक पर जाकर कांग्रेस नेता महाबीर यादव मसानी के नेतृत्व में युवा कांग्रेसियों ने झुग्गी झोंपड़ियों में जाकर गर्म कम्बल बांटे।
इस मौके पर कांग्रेस वर्करों से महाबीर मसानी ने कहा कि पूर्व सांसद दीपेन्द्र हुडडा ने गरीब और जरूरतमंद की सेवा का जो संकल्प लिया है, उसे प्रदेश का हर युवा पूरा करेगा। आज प्रदेश की राजनीति में दीपेंद्र हुडडा सबसे आगे और चमकता हुआ चेहरा हैं, जिन्हें 36 बिरादरी के लोग पसंद करते हैं और नेता मानते हैं। उनकी मिलनसारिता, शालीनता और राजनीति में मजबूत जनाधार के विरोधी भी कायल हैं। महाबीर मसानी ने कहा कि रेवाड़ी की जनता से भाई दीपेंद्र को खास लगाव है और उनके एक इशारे पर युवाओं की फौज नजर आने लगती है।
फोटो: रक्तदान शिविर
पौधरोपण एवं
केक काटते युवा वर्कर।
सैकड़ों लोग मौजूद
इस मौके पर श्रीकृष्ण राठी पूर्व सरपंच, जसवंत सिंह पूर्व सरपंच, सूबेदार प्रताप सिंह, सूबेदार सुल्तान सिंह, कपिल कथूरिया, घनश्याम बागड़ी बावल, संजय मक्कड़, जयभगवान सरपंच, जोगिन्द्र सरपंच, दिनेश लखेरा एडवोकेट, मोहन साधुशाह, धर्मबीर पंचायत समिति सदस्य, संजय खोला, मानसिंह खोला, संजय नंबरदार, महेश यादव हांसाका, सूबेसिंह सिंह, दयानंद रोजका, भूपेन्द्र भीम कोनसीवास, राजकुमार प्रधान, कृष्ण कमल, रतन संघी बास, ललित गुलाटी, लक्की परनामी, प्रमवीर, रोहित मालाहेड़ा, इन्द्रजीत, संदीप सहारनवास, संजय राजपुरा, राजू, अशोक, प्रदीप ढाकिया, पारस प्रजापत, प्रशांत सोनी, संदीप गुर्जर, दीपक, प्रदीप, अमित विजय नगर, बब्लू लिसाना, मास्टर जोगिन्द्र, संदीप ततारपुर, योगेश सैनी धारूहेड़ा, योगेश एडवोकेट गुर्जर एडवोकेट, रोहित तंवर, सतीश नंबरदार, उमेद, सुनील घासेड़ा, अजयपाल, उमंग गंगायचा अहीर, जोनी राजावास, अनिल जांगिड़ डोहकी, अनिल, इन्द्रजीत, रविन्द्र सुनारिया, धर्मेश, विनय किशनगढ़, सोनू, अंकित भगवानपुर, नरेश लाड़ोदिया, प्रवीण वाल्मिकी, रणबीर, जितेन्द्र जीतपुरा, अमरजीत, हेमंत, भोला ढुंगरवास आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।
-------------------
0 Comments