अवैध शराब के तस्कर ने किया पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला

दो पुलिस वाहनों को पहुंचाया नुकसान, अंधेरे का फायदा उठाकर हुअ फरार 
बावल पुलिस ने कार और अवैध शराब को लिया अपने कब्जे में 

धनेश विद्यार्थी, रेवाड़ी। 
कसौला पुलिस और खोल पुलिस ने संयुक्त मुहिम के तहत अवैध शराब से भरी सेंट्रो कार को काबू किया है। इस वारदात में कार चालक ने पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करते हुए हवाई फायर भी किया और मौके से फरार हो गया। 
पता चला है कि अंधेरा होने की वजह से चालक को फरार होने का मौका मिला मगर पुलिस ने इस कार में रखी अवैध शराब को जब्त कर लिया है। इस वारदात में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार बीती रात तेज गति से खोल थाना क्षेत्र से एक कार बावल थाना क्षेत्र में आने वाले दिल्ली-जयपुर हाईवे की ओर बढ़ गई। उस वक्त कसौला थाने की पीसीआर भी हाइवे पर रात्रि गश्त पर थी। कार चालक ने खोल पुलिस और कसौला पुलिस के वाहनों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया और कार में अवैध शराब छोड़कर फरार हो गया। 
उधर इस वारदात में कसौला पुलिस चैकी के इंचार्ज चंद्रवीर तैनात थे, को चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा। यह वारदात बीती रात करीब 2 बजे की बताई जाती है। इसके बाद पूरे जिले में पुलिस को संदेश भेजकर सतर्क कर दिया गया। अहम बात यह है कि जब कसौला चैकी को इस कार की सूचना मिली तब खोल और रेवाड़ी पुलिस की पीसीआर कार चालक के पीछे लगी हुई थी। उधर रात्रि डयूटी पर कसौला चैकी प्रभारी सरकारी जीप में चालक श्रीभगवान और गृहरक्षी निरंजन के साथ पुलिस के सुरक्षा नाका लगाकर वहां ट्रार्च दिखाकर इस कार को रूकवाना चाहा लेकिन कार चालक ने वाहन को हाईवे पर पुलिस जिप्सी को सीधी टक्कर मार दी। इसमें उक्त पुलिस अधिकारी को चोटें भी आई हैं। 
पुलिस जवान कुछ समझ पाते इसे पहले कार चालक ने गोली चला दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी और कार चालक अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन को छोड़कर फरार हो गया। फिलहाल बावल पुलिस ने कार और उसमें बरामद अवैध शराब को अपने कब्जे में लेकर मालखाने में जमा कर दिया है। 
रेवाड़ी फोटो 5: वारदात में इस्तेमाल कार व बरामद अवैध शराब। 

Post a Comment

0 Comments