चिड़ावा की बेटी मानसी अरड़ावतिया के नेट में चयन होने पर किया अभिनंदन, कार्यक्रम के दौरान वर्तमान नगरपालिका अध्यक्षा मधु शर्मा ने की बड़ी एवं अनुठी घोषणा ।
झुंझुनूं जिले की चिड़ावा नगरपालिका चैयरमैन साहिबा ने पेश की अनूठी पहल । जरूरतमंद की सेवा में लगाएंगी चेयरमैन अपने पांच वर्ष के कार्यकाल के पूरा भत्ता । नेट में चयन होने पर मानसी अरड़ावतिया का अभिनंदन किया गया। चिड़ावा नगर पालिका अध्यक्ष मधु शर्मा ने एक अनूठी मिसाल पेश करते हुए अपना पांच साल का भत्ता जरूरतमंद की सेवा में लगाने का निर्णय लिया है। नेट में चयन होने पर मानसी अरड़ावतिया के अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान वर्तमान नगरपालिका अध्यक्षा मधु शर्मा ने की बड़ी घोषणा । इसी के तहत उन्होंने व पूर्व पालिका अध्यक्ष सुभाष शर्मा ने अपने माता-पिता की स्मृति में श्रीमती कौशल्या देवी बनवारीलाल सेवा संस्थान का गठन किया तथा संस्थान के पहले कार्यक्रम के तहत दुर्गा देवी मेमोरियल सेकेंडरी स्कूल में 200 से अधिक बच्चों को सर्दी से बचाव के लिए कोट वितरित किए गए। पालिका अध्यक्ष ने बताया कि उनको हर माह नगर पालिका से लगभग 8500 रुपए का भत्ता मिलता है। जिसको एकत्र करके लगभग पांच लाख से अधिक के कोष को अपने नवगठित सेवा संस्थान में जमा करवा दिया है। इसके तहत जरूरत के अनुसार लोगों की सेवा में इस धन को लगाया जाएगा। पालिकाध्यक्ष के इस कार्य की अनेक लोगों ने सराहना की है। कार्यक्रम का संचालन संतोष अरड़ावतिया अंगद ने किया। इस अवसर पर लक्ष्मीचंद कुमावत, अभिषेक शर्मा, जयदेव सैनी, महेंद्र अरड़ावतिया, राधेश्याम भगत, विजय डाबला, अनिल रामभरोसा, सीताराम खोजी, सज्जन सैनी, बाबूलाल नायक, राजेंद्र शर्मा, शिव कुमार शर्मा, शौकत अली, सलीम, एडवोकेट नरोत्तम शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
0 Comments