NSS के सात दिवसीय शिविर के दौरान विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया

अजमेर : टीम अजेयभारत: राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मण्डा में लार्ड तिरुपति महाविद्यालय केकड़ी के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के दौरान गुरुवार को विद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने मण्डा विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की।

शिविर प्रभारी लालचन्द साहू ने सभी विद्यार्थियों को राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए शिविर के दौरान होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों की जानकारी दी।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगवानलाल जाट ने आभार व्यक्त किया। शिक्षक दिनेश वैष्णव ने प्रेरणा गीत "जीवन में कुछ करना है तो मन को मारे मत बैठो" का दोहरान करवाकर विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस दौरान महाविद्यालय के शंकरलाल मेघवंशी, भागचन्द वर्मा, विद्यालय की अध्यापिका सुनिता चौधरी, रीना कुमारी, कीर्ति परिहार व शबाना बानो भी उपस्थित थी।



Post a Comment

0 Comments