जयपुर डीजीपी भूपेन्द्र सिंह की प्रेसवार्ता में प्रेस सामंजस्य पर रही बात ।
जयपुर
डीजीपी भूपेन्द्र सिंह की प्रेसवार्ता में प्रेस सामंजस्य पर रही बात
डीजीपी ने एडीजी सुनील दत्त को दी अहम ज़िम्मेदारी
मीडिया से समन्वय स्थापित करने के लिए जिलेवार में एडि.एसपी की नियुक्ति की गई
सुनील दत्त को तकनीकी सॉफ़टवेयर डवलप करने पर पुलिस तंत्र मज़बूती का दिया टॉस्क
वही सीसीटीएनएस पोर्टल व राजकॉप सिटीज़न एप ज़रिये परिवाद का पंजीकरण
97 हजार 167 परिवाद हुये दर्ज
एफ़आइआर दर्ज करवाने की सुविधा में प्रदेश(राजस्थान)देश में आया नंबर वन ।
जयपुर
डीजीपी की प्रेसवार्ता में पुलिस अफसर के टॉस्क पर रही उपलब्धि पर रहा ज़ोर
डीजीपी भूपेन्द्र सिंह क्राइम संबधित मामले में गिनाई उपलब्धि
क्राइम संबधित मामले में पुलिस अफसर गौरव श्रीवास्तव ने गोपनीय रूप से सँभाली कमान
प्रदेश में एडीजी क्राइम बी एल सोनी के निर्देश पर कार्रवाई का ज़िम्मा
अवैध हथियार सहित नशे के खिलाफ ऑपरेशन में रही अहम निगरानी
प्रदेश में विभिन्न प्रकरणों में 1 लाख 80 हजार 339 अपराधी हुये गिरफ्तार
हथियार मामले में कुल 7 हजार 74 प्रकरण में दर्ज 7 हजार 595 अपराधी गिरफ्तार
विभिनन अन्य मामले में प्रेस के सामने रखे आंकड़े
जयपुर
पुलिस मुख्यालय में लेडी अफसर के किये टॉस्क की सफलता पर डीजीपी का रहा ज़ोर
एडि.एसपी रानू शर्मा को सौंपी गई थी विभिन्न अहम ज़िम्मेदारी
डीजीपी भूपेन्द्र सिंह ने प्रेसवार्ता में महत्वपूर्ण रूप से गिनाई पुलिस वर्क की सफलता
निम्नांकित टॉस्क पर नतीजे के बाद डीजीपी ने गिनाई उपलब्धियाँ
डीजीपी ने कहा-पुलिसिंग कार्यक्रम की उपलब्धियाँ में
पुलिस मित्र योजना में आये 28 हजार आवेदन में 12 हजार बनाये पुलिस मित्र
महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्रों की 1 जनवरी से शुरूआत
सामाजिक सौहार्द में कबीर यात्रा का हुआ आयोजन
जयपुर
डीजीपी भूपेन्द्र सिंह के प्रेस संबोधन में महिला सुरक्षा की रही गूँज
एडीजी आर पी मेहरडा को सौंपी गई थी अहम ज़िम्मेदारी
महिला संबधित अपराधों की रोकथाम और सुरक्षा के लिए महिला गरिमा हेल्पलाइन
राजकॉप सिटीज़न एप,महिला पुलिस पेट्रोलिंग यूनिट पर रहा काम
यूनिट में तैनात 3 पुलिस अफसर को दी गई थी अहम ज़िम्मेदारी
महिला सुरक्षा मामले में प्रदेश स्तर के मामले में निगरानी रखने के साथ जिला रिपोर्ट संकलन में दिया दायित्व
डीजीपी ने महिला सुरक्षा के प्रति दिखाई विशेष तत्परता
प्रदेश में जिलो में पुलिस अधिकारी 48 को ज़िम्मेदारी
0 Comments