राजस्थान में डॉक्टर की कुर्सी पर बैठने को लेकर पीलीबंगा एसडीएम - डॉक्टर आमने सामने ।

राजस्थान हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा एसडीएम साहिबा  निरिक्षण के दौरान डॉक्टर की कुर्सी पर बैठने को लेकर एसडीएम व डॉक्टर हुए आमने सामने ।
आपको बता दे कि कल से खूब वारयल हो रहा है डॉक्टर एवं SDM का विडियो । राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले की पीलीबंगा SDM साहिबा  निरीक्षण के दौरान डॉक्टर के चैंबर में डॉक्टर की कुर्सी पर बैठने को लेकर SDM- डॉक्टर हुए आमने सामने । हनुमानगढ़ की गोलूवाला CHC का बताया जा रहा है वारयल वीडियो । अपृष्ठ जानकारी के अनुसार बता दे कि दरअसल पीलीबंगा एसडीएम प्रियंका टिलानिया टीम के साथ सीएचसी गोलूवाला निरीक्षण के लिए पहुँची । उसी दौरान सीएचसी एमओ इंचार्ज नरेन्द्र विश्नाई देख रहे थे मरीज । निरीक्षण के दौरान जब डॉक्टर विश्नाई ने नही छोड़ी खुद की सीट तो एसडीएम प्रियंका टिलानिया को ये बात रास नही आई और डॉक्टर के चैम्बर में ही चिकित्सक की क्लास लगाना शुरु कर दिया । कहाँ सुनी यहाँ तक पहुँच गई कि एसडीएम टिलानिया ने डॉक्टर को कहा कि "लगता है आप नही है मैंटली स्टेबल", मरीज देख रहे डॉक्टर को एसडीएम बताने लग गई सर्विस रूल्स । अब चिकित्सक समुदाय में वारयल विडियो से जबरदस्त रोष पैदा हो गया है ।



( नोट- वारयल वीडियो की पुष्टि हम नही कर रहे )

Post a Comment

0 Comments