जयपुर SOG ने जारी की जिले वाइज व्हाट्सएप फोन नंबर की सूची, अपराधों, माफियाओं एवं अन्य अपराधों की लोग दे सकते है सूचनाएं
राजस्थान पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह के आदेशानुसार स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) राजस्थान जयपुर के राज्य स्तर पर राजस्थान पुलिस की समस्त इकाइयों द्वारा राज्य में अपरिधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं संगठित अपराध पर लगाम लगाने के लिये लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी के चलते राजस्थान SOG ने जारी की जिले वाईज 44 अधिकारियों के फोन नंबर की सूची संघटिक अपराधों, माफियाओं और भी अन्य अपराधों की आमजन दे सकते है जानकारी । इन नंबरों पर व्हाट्सएप द्वारा दे सकते हैं जानकारी, सभी अधिकारी हैं SOG की जिला स्पेशल टीम के सदस्य, पुलिस निरीक्षक और उपनिरीक्षक हैं इन टीमों में । जिस जिले की सुचना हो उसी जिले के संबिधत व्हाट्सएप नम्बर पर देनी हैं सूचना ।
0 Comments