सी॰आई॰डी॰ CB टीम की भीलवाड़ा में कार्यवाही, स्कॉर्पीओ से 2 क्विंटल 96 किलो डोडा चूरा बरामद।

जयपुर एडीजी, क्राइम बी॰एल॰ सोनी के दिशा निर्देशन में हुई कार्यवाही ।
जयपुर सी॰आई॰डी॰ (सीबी) टीम की ज़िला भीलवाड़ा में की गई बड़ी कार्यवाही। दिल्ली नंबरो की स्कॉर्पीओ गाड़ी से 02 क्विंटल 96 किलो डोडा चूरा बरामद कर एक तस्कर को किया गिरफ्तार ।
बीती रात्रि में डोडा चूरा स्कॉर्पीओ में चितौड़गढ़ में बेंगू इलाक़े से राजस्थान-मध्य प्रदेश सीमा पर स्थित एक गाँव से भरकर जोधपुर ले ज़ाया जा रहा था। जयपुर सी॰आई॰डी॰ CB टीम ने दिल्ली नम्बर की स्कॉर्पीओ गाड़ी का 38 किलो मीटर तक किया पीछा । तत्पश्चात तस्करों ने गाड़ी को कच्चे रास्तों पर उतार दिया, टीम द्वारा लगातार पीछा करने पर व जंगलों में पथरीले रास्तों पर स्कॉर्पीओ गाड़ी उतारने के कारण गाड़ी के तीन टायर फटने पर दो तस्कर सहीराम विश्नोई व सुरेश विश्नोई गाड़ी को लाडपुरा, भीलवाड़ा के जंगलों में छोड़ भागे। रात्रि में भीलवाड़ा पुलिस की मदद लेकर एक तस्कर सुरेश विश्नोई पुत्र सहदेव विश्नोई उम्र 21 वर्ष निवासी भगतासनी थाना लुनी जिला जोधपुर को जंगलों से पकड़ लिया तथा अभी भी भीलवाड़ा पुलिस का सर्च अभियान चल रहा है अन्य दुसरे आरोपी की धरपकड़ जारी हैं ।
सी॰आई॰डी॰ सीबी के पुलिस उप अधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ व टीम की कार्यवाही। टीम से दुष्यंत, शाहिद अली, मुकेश, विनोद और चालक दिनेश का बेहद सराहनीय काम रहा 100 से भी अधिक तेज रफ्तार से गाड़ी का पीछा कर 38 किलोमीटर तक टीम ने पकड़ा। इस सराहनीय काम के लिए टीम को बहुत बहुत बधाई ।


Post a Comment

0 Comments