नेशनल लोक अदालत का आयोजन 08 फरवरी को


दमोह :राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवंम.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर प्रिंसिपलजिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवाप्राधिकरण शंभू सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में 08फरवरी को नेशनल लोक अदालत का आयोजन कियाजायेगा। इसके अंतर्गत जिला न्यायालय दमोह तथातहसील न्यायालय हटा, पथरिया व तेंदूखेड़ा में नेशनललोक अदालत आयोजित होगी।
           
नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिकप्रकरणों के निराकरण के संबंध में अधिकारियों सेसमन्वय हेतु प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश द्वाराआर.एस.शर्मा, विशेष न्यायाधीश (एट्रोसिटीज) कोप्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
           
नेशनल लोक अदालत में न्यायालयों में लंबितराजीनामा योग्य आपराधिक, सिविल,  मोटर दुर्घटनादावा, निगोशिएबिल इंस्टूमेन्ट एक्ट के अंतर्गत चैकबाउन्स प्रकरण, वैवाहिक प्रकरण,विद्युत प्रकरण केसाथ-साथ विद्युत-जलकर, बैंक वसूली,बी.एस.एन.एल. से संबंधित प्रिलिटिगेशन प्रकरणों कानिराकरण आपसी सहमति एवं राजीनामा के आधारपर किया जायेगा।
           
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दमोहमाखनलाल झोड़ ने नेशनल लोक अदालत में समस्तपक्षकारों से अपने-अपने प्रकरणों का आपसी सहमतिएवं राजीनामा के आधार पर निराकरण कराये एवंविभागों द्वारा दी जाने वाली छूट का लाभ प्राप्त करप्रकरण का निराकरण नेशनल लोक अदालत केमाध्यम से कराये जाने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments